पिछले दिनों बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी बाइक राइड करते हुए एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वे बिना हेलमेट के हैं. 'नो हेलमेट' वाली ये फोटो चंद मिनटों में वायरल होने लगी, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. बाइक जोक के बाद हाल ही में सुपर स्टार ने अपनी लेटेस्ट फोटो फोटो शेयर की है. जिसमें वे मुंबई पुलिस की जीप के पास खड़े हैं.
नो हेलमेट फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. यहाँ तक ट्रोलर्स ने उनकी इस तस्वीर को मुंबई पुलिस को टैग किया. मुंबई पुलिस ने इस मामले को ट्रैफिक पुलिस को सौपने की बात कही. लेकिन बाद में पता चला कि असलियत कुछ और थी.
असल में एक्टर ने अपनी और बाइक राइडर की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो वह उनके एक शूट का हिस्सा था और अब हाल ही में मेघास्टार ने जोक करते हुए एक और नई फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन पुलिस जीप के पास खड़े हैं, वे बहुत निराश दिखाई दे रहे हैं. इस न्यू फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखा, "गिरफ्तार"
पिछले फोटो की असलियत सामने आने के बाद फैंस को ये विश्वास हो गया है कि इस बार वे मज़ाक कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि ये तो असंभव है. लेकिन आपका स्वैग आउटस्टैंडिंग है. कुछ फैंस ने तो कमेंट बॉक्स में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म के पॉप्युलर डायलॉग्स लिखे हैं. किसी ने लिखा- डॉन... डॉन... डॉन... डॉन का इंतज़ार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है! लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है.
एक और फैन ने कुछ ऐसा ही कमेंट लिखा- आखिरकार डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ ही लिया है. एक और प्रशंसक ने अपने फेवरेट एक्टर की प्रशंसा करते हुए- "आप हमारे दिल में पूरे जीवन के लिए गिरफ्तार है @amitabhbachchan सर!"