Close

शादी के बाद जब होता था ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का झगड़ा, पत्नी को मनाने के लिए ये पैंतरा आज़माते थे एक्टर(When There Was Fight Between Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan After Marriage, Actor used to do This Thing)

अपनी नीली आंखों से फैन्स को मदहोश करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक माना जाता है. दोनों जब भी पब्लिक इवेंट्स में एक साथ नज़र आते हैं, तब उनके बीच की केमेस्ट्री को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कभी झगड़ा नहीं होता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि दोनों के बीच भी आम कपल्स की तरह कभी-कभी कहासुनी हो जाती है. एक बार खुद अभिषेक और ऐश्वर्या ने इसका खुलासा किया था कि कभी दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी, जिसके बाद पत्नी को मनाने के लिए एक्टर एक खास पैंतरा अपनाते थे. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा भी था, जब शादी के बाद अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे. एक इंटरव्यू में ऐश ने पति के साथ अनबन को झगड़ा बताया था, जबकि अभिषेक ने इस पर असहमति जताया था. इसके साथ ही एक्टर ने बताया था कि वो झगड़े को सुलझाने के लिए क्या किया करते थे. यह भी पढ़ें: नेटीजेंस ने अभिषेक बच्चन से पूछा- ऐश्वर्या राय को और फिल्में साइन करने दें, जो वो नहीं करतीं… तो एक्टर ने ऐसा दिया शानदार रिएक्शन! (Abhishek Bachchan Reacts As Netizen Asks Him To ‘Let Aishwarya Rai Sign More Films She Certainly Doesn’t…’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2011 में दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शादी के बाद झगड़ा होने की बात को स्वीकार किया था. दरअसल, जब उनसे पूछा गया था कि क्या दोनों आपस में झगड़ा करते है? इसका जवाब देते हुए ऐश ने हर रोज़ झगड़ा होने की बात कही, जबकि अभिषेक ने असहमति जताते हुए कहा था कि दोनों के बीच सीरियस झगड़ा नहीं होता, बल्कि हेल्दी फाइट होती है. शादीशुदा लाइफ में ऐसा होना ठीक भी है, नहीं तो लाइफ बहुत उबाऊ हो जाती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके आगे जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय से पूछा गया कि लड़ाई होने के बाद उसे सुलझाने की पहल कौन करता है? तब इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि मैं, क्योंकि महिलाएं पहल नहीं करती हैं, लेकिन हमारा नियम है कि हम लड़ाई होने के बाद सोते नहीं है. एक्टर ने कहा था कि मैं सभी पुरुषों के बचाव में यह कहना चाहता हूं कि ज्यादातर गलती हमारी ही होती है और सॉरी भी हम ही कहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे रात में जल्दी नींद आती है, इसलिए झगड़ा होने के बाद पत्नी को मनाने के लिए मैं ही सॉरी बोलता हूं और फिर सोने के लिए चला जाता हूं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन्होंने आगे कहा था कि महिलाएं श्रेष्ठ हैं और उन्हें लगता है कि वे ही हमेशा सही होती हैं, इसे पुरुष जितनी जल्दी स्वीकार कर लें, उनके लिए उतना ही बेहतर है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप क्या कहते हैं, भले ही आपके पास खुद को सही साबित करने के तमाम सबूत हो, महिलाओं की दुनिया में सारे सबूत व्यर्थ ही हैं, उनका कोई मतलब नहीं है. महिलाएं कभी सॉरी नहीं बोलती हैं, इसलिए ज्यादातर मर्दों को ही सॉरी बोलकर झगड़ा खत्म करना पड़ता है. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन संग सात फेरे लेने से पहले ऐश्वर्या राय ने रचाई थी पेड़ से शादी, बहुत दिलचस्प है यह किस्सा (Aishwarya Rai Had Married a Tree Before Became Bride of Abhishek Bachchan, Know this Interesting Story)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रियल लाइफ जोड़ी को पर्दे पर भी काफी पसंद किया गया है. उन्होंने साथ में 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'उमराव जान', 'धूम 2', 'गुरु' और 'रावण' जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'गुरु' के बाद अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज़ किया था और फिर 20 अप्रैल 2007 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद नवंबर 2011 में कपल आराध्या के पैरेंट्स बने. दोनों की शादी को 16 साल पूरे हो चुके हैं.

Share this article