टीवी एक्टर सचिन पिलगावंकर ने इस बात की पुष्टि की है कि छोटे परदे का आइकोनिक शो तू-तू मैं-मैं एक बार फिर से वापस आ रहा है. लेकिन इस बार के नए सीजन में सास का किरदार सुप्रिया पिलगांवकर निभाएंगी.
गीत गाता चल, बालिका बधू, अँखियों के झरोखे से और नदिया के पार जैसी पॉपुलर फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने एक्टर सचिन पिलगांवकर को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. एक्टर से डायरेक्टर बने सचिन ने 1994 में 'तू तू मैं मैं' नाम से फेमस आइकोनिक सिटकॉम के साथ टेलीविजन की ओर अपना रुख किया. सचिन द्वारा डायरेक्ट किया गया ये शो लगभग 2000 तक यानी की छह साल तक चला.
अभिनेता-निर्देशक सचिन पिलगाँवकर द्वारा 1994 प्रसारित होने वाले तू तू मैं मैं शो में रीमा लागू और उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगाँवकर ने शानदार एक्टिंग की थी. सास बहू की जोड़ी कप दर्शकों का बहुत प्यार मिला. 2006 में सचिन ने तू तू मैं मैं का सीक्वल डायरेक्ट किया, जिसका टाइटल था- कड़वी खट्टी मीठी. इस शो में भी वे सभी कलाकार थे, जो तू तू में में में थे.
न्यूज 18 के साथ बातचीत करते हुए सचिन पिलगांवकर ने टीवी शो- तू तू मैं मैं के बारे में बातचीत की. एक्टर ने बताया- हम इस शो को वापस लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हम इस पर पहले से ही काम भी कर रहे हैं. लेकिन इस बार के नए सीजन की कहानी में कुछ ट्विस्ट हैं. वो ट्विस्ट है कि शो में इस बार सुप्रिया बहू का नहीं बल्कि सास का किरदार निभाएंगी.