'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के बुरी तरह फ्लॉप हो जाने के बाद से ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्मों से दूरी बना ली है. उन्होंने खुद ये एलान किया था कि वो फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं. और अब लगता है कि फिल्मों के बाद उन्होंने मोह माया से भी दूरी बनाने का मन बना लिया है तभी तो काम धाम छोड़कर विपश्यना सेंटर पहुंच गये (Aamir Khan reaches Vipassana Centre) हैं.
दरअसल रविवार 7 मई को आमिर खान काठमांडू पहुंचे. लेकिन यहाँ वे घूमने या किसी काम के सिलसिले में नहीं, बल्कि एक मेडिटेशन प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे हैं. नेपाल पहुंचने के बाद वे सीधे मेडिटेशन सेंटर के लिए रवाना हो गए. खबरों के अनुसार वह काठमांडू के बुढानिलकण्ठ में नेपाल विपश्यना सेंटर में कम से कम 10 दिन बिताएंगे और मेडिटेशन कोर्स पूरा करेंगे. यह काठमांडू का फेमस मेडिटेशन सेंटर है, जो 10 दिन का मेडिटेशन कोर्स करवाता है.
हालांकि आमिर खान यहाँ अकेले पहुंचे हैं या किसी के साथ, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि आमिर का इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन उनके नेपाल पहुंचने कि न्यूज़ आते ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि आमिर अब मोह माया से भी दूर हो गए हैं और लगता है फिल्मों से उन्होंने बहुत लंबा ब्रेक लिया है. वहीं कुछ नेटीजन्स का कहना है कि आमिर ज़रूर टेंशन में हैं, इसलिए उन्हें मेडिटेशन का सहारा लेना पड़ रहा है.
बता दें कि आमिर खान आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आए थे. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई. इससे पहले साल 2018 में आई आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र ही हुआ था. 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने खुद अनाउंस किया था कि वो कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और अब वो अपनी फैमिली संग टाइम बिताना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर ब्रेक पर तो हैं लेकिन एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में जरूर हैं. और कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है, तभी आमिर फिल्म करने पर सोच-विचार करेंगे. फिलहाल वे केवल फिल्म प्रोड्यूस करने पर ध्यान दे रहे हैं.