एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पर्सनल लाइफ में पिछले कई दिनों से तूफ़ान मचा हुआ है. पत्नी आलिया (Aaliya Siddiqui) से चल रहे विवाद के कारण नवाज़ुद्दीन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी वाइफ ने नवाजुद्दीन और उनके पूरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस मैटर पर जहां नवाजुद्दीन चुप्पी साधे रहते हैं, वहीं आलिया अक्सर कुछ न कुछ बोलती रहती हैं. और अब आलिया ने इंस्टाग्राम पर नवाजुद्दीन के नाम एक लम्बा चौड़ा खत (Nawazuddin Siddiqui’s wife writes open letter) लिखा है और उनसे अपनी सारी गलतियों के लिए माफ़ी मांगी (Nawazuddin Siddiqui’s wife apologises) है और उनके खिलाफ लगाए गये सारे केस वापस लेकर नई शुरुआत करने की बात की है.
सब चीजों को भुलाकर खुद की गलतियों की माफी मांगते हुए, तुम्हारी गलतियों को माफ करते हुए आगे बढ़ूंगी
ये खत उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और पब्लिकली नवाज़ से माफ़ी मांगी है. नवाज़ को लिखे खत में आलिया ने लिखा- हैलो नवाज़….. नवाज़ ये खत तुम्हारे लिए है. मैंने कई जगह सुना और पढ़ा है कि जिन्दगी चलते रहने का नाम है. हमारे बीच जो कुछ भी हुआ पिछले कुछ महीनों में, मैं उन सब चीजों को भुलाकर अपने ईश्वर पे आस्था रखकर उनकी प्रेरणा से खुद की गलतियों की माफी मांगते हुए, तुम्हारी गलतियों को माफ करते हुए आगे बढ़कर भविष्य को बेहतर आकर देने की कोशिश करूंगी. अतीत में फंसकर कर रह जाना किसी भी चक्रव्यूह में फंस जाने से कम नहीं होता. इसलिए इस अतीत को पीछे छोड़कर ऐसी गलतियों को फिर से न दोहराने के वादे के साथ हम बच्चों के भविष्य को एक सुनहरे प्रकाश से भरने का प्रण लेते हैं.
मेरा परमात्मा बोलता हैं कि मैं सारे केस वापस ले लूँ
आलिया ने आगे लिखा, "आप एक अच्छे पिता हैं और उम्मीद है कि आप आगे भी एक अच्छे पिता होने के सारे कर्तव्य निभाते रहेंगे. उन्हें एक अच्छा व बेहतर भविष्य देने का हर एक प्रयास करेंगे. मेरी सारी लड़ाई सिर्फ हमारे बच्चों के लिए थी. उनके चेहरे पे मुस्कुराहट का साइज देखकर मेरा सारा गुस्सा खत्म हो गया है. नवाज़ हमने साथ में एक लंबा समय बिताया है जीवन में कई बार उतार- चढ़ाव देखे हैं और सब परिस्थितियों में जीत हासिल की. इसीलिए मुझे उम्मीद है अभी तुम अपने करियर को एक बहुत ऊंचे मुकाम तक ले जाओगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वो तुम्हें सफ़लता के नए मानकों से नवाज़े. बीते कुछ वक्त ने मेरे सोचने और समझने के तरीके को एक अलग दिशा दी है. मेरे ईश्वर ने मुझे हर वक्त एक बेहतर इंसान बनने की सीख दी है. इसलिए मेरे परमात्मा और मेरे अंदर का इन्सान मुझे अब हर वक्त ये बोलता है कि मैंने आप पे या आपकी फैमिली पे जो भी केस किए हैं उन्हें मैं वापस ले लूं."
हम अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सके, पर उम्मीद है कि हम एक अच्छे माता-पिता बनेंगे
आलिया ने आगे लिखा, "इसलिए ईश्वर की शक्ति और मार्गदर्शन से मैं वो सारे केस वापस ले रही हूं. मुझे आपसे किसी भी रूप की कोई भी आर्थिक मदद नहीं चाहिए और ना ही मैं उसकी कोई उम्मीद रखती हूं. भगवान ने अगर यह जीवन दिया है तो वो मुझे भविष्य में जीवन जीने का कोई मार्ग जरूर दिखाएंगे. मेरे कर्म मुझे एक अच्छा भविष्य निर्धारित करने में मेरी मदद करेंगे. सिर्फ एक बात जो आपका और मेरे हिस्से का घर है, उसमें मैं अपने हिस्से का घर बेच कर मेरी फिल्म बनाने के दौरान लोगों को पैसे से लेकर किए गए वादों का भुगतान करना चाहूंगी. क्योंकि मेरे अंदर का इन्सान मुझे किसी के भी साथ कोई भी बेईमानी करने की इजाज़त नहीं देता है. इसलिए मैं उनका भुगतान करके मुक्त होना चाहती हूं. आखिरी में बस यही दुआ है कि आपका स्वास्थ सही रहे, आपके परिवार का स्वास्थ सही रहे, आप बच्चों का अच्छे से ख्याल रखे बस यही प्रार्थना है. हम अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सके, पर उम्मीद है हम एक अच्छे माता-पिता बनेंगे. बाकी इस जीवन में जो हुआ उसके लिए एक दूसरे को माफ करते हैं और जीवन की सड़क पर कदम आगे बढ़ाते हैं. सदैव खुश रहें. - आलिया.
हालांकि नेटीजन्स समझ नहीं पा रहे हैं कि अब तक नवाज़ुद्दीन पर आरोप मढ़नेवाली आलिया का अचानक हृदय परिवर्तन कैसे हो गया. कुछ लोग तो कह रहे हैं कि कहीं उनका अकाउंट तो हैक नहीं हो गया. वहीं कुछ लोग इस बात से खुश भी हो रहे हैं कि फाइनली दोनों सुलह की ओर बढ़ रहे हैं और आलिया के इस कदम को समझदारी भरा बता रहे हैं.