ना जमीं मिली.. ना फलक मिला.. जाने कैसे वो शालिनी से फातिमा बन गई…
तमाम हिंदू लड़कियों का यह दर्द ज़ाहिर करती, धर्म परिवर्तन कर लव जिहाद के नाम पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने की दास्तान है 'द केरला स्टोरी'.
फिल्म को कामयाब बनाने का सबसे शॉर्टकट तरीक़ा है कि किसी विवादास्पद मुद्दे को लेकर मूवी बनाई जाए. यही काम विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने किया है अपनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' में.
सभी जानते हैं कि धर्म परिवर्तन के जुनून में कई संस्थाएं और कई संगठन हमेशा से शामिल रहे हैं. फिर वह कोई भी हो, चाहे हिंदू, मुस्लिम, ईसाई ही क्यों ना हो. लेकिन मुद्दा जब हिंदू-मुस्लिम का आता है, तब बात और भी गंभीर हो जाती है और सुर्ख़ियों में आ जाती है.
फिल्म में इसी बात को हाईलाइट किया गया है कि कैसे हॉस्टल में पढ़ने वाली 4 लड़कियों का धर्म के नाम पर ब्रेनवाॅश किया जाता है. हॉस्टल की एक लड़की अपनी सहेलियों को इस्लाम धर्म और अल्लाह के महत्व के बारे में समझाती है व उनका धर्म परिवर्तन करवाती है. वे लव जिहाद, धर्म परिवर्तन से गुज़रते हुए श्रीलंका, अफगानिस्तान और सीरिया का सफ़र तय कर आईएसआईएस संगठन से जुड़ जाती हैं.
फिल्म के ट्रेलर में बताया गया था कि 32000 लड़कियों का धर्म परिवर्तन किया गया और उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल किया गया था. लेकिन बवाल मचने पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने उस आंकड़े को हटा के तीन लड़कियों की कहानी कर दिया. क्योंकि कई राजनीतिक पार्टियां और केरला की कई संस्थाएं इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रही थीं. उनका कहना है कि फिल्म में केरला को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया है, जबकि हक़ीक़त में ऐसा कुछ भी नहीं है. और हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से गुहार भी लगाई, लेकिन उन्होंने उसे खारिज कर दिया. हंगामे के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है और कहा कि हर उस लड़की को जिसके साथ इस तरह की ज़्यादतियां हो सकती हैं, फिल्म देखनी चाहिए, जिससे वे जागरूक हो सकें.
इसके निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं. अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी व सिद्धि इदनानी चारों ने अपने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों के दिलोंदिमाग़ पर गहरी छाप छोड़ी है. विजय कृष्णा, प्रणय पचौरी व प्रणव मिश्रा ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है. कहानी निर्देशक सुदीप्तो के साथ विपुल शाह व सूर्यपाल सिंह ने मिलकर लिखी है. इसकी तुलना 'द कश्मीर फाइल्स' से भी की जा रही है, जबकि वह एक अलग मुद्दा था और यह अलग कहानी है.
फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू व मलयालम चार भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. संगीत दिया है वीरेश श्रीवल्सा और बिशख ज्योति ने. सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी 'द केरला स्टोरी' में ग्लोबल एजेंडा चलाया जाने का भी ज़िक्र है कि केरला को 20 साल के अंदर इस्लामिक स्टेट बना दिया जाएगा, यह बयान एक्स चीफ मिनिस्टर ने दिए थे. फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ किया गया. काफ़ी हंगामा के कारण ख़ास दस सीन भी कट किए गए. गंभीर विषय पर अलग तरह की फिल्म देखने वालों को यक़ीनन यह फिल्म पसंद आएगी.
रेटिंग: 3 ***
Photo Courtesy: Social Media