Close

बेटी मालती मैरी के साथ शॉपिंग पर निकली प्रियंका चोपड़ा, शेयर कीं अपने ‘Saturday done right’ और बेटी के प्लेटाइम की तस्वीरें (Priyanka Chopra Goes Shopping With Daughter Malti, Shares Pics Of Their ‘Saturday Done Right’, See Photos)

प्रियंका चोपड़ा और उनकी नन्ही बेटी मालती मैरी के लिए ये वीकेंड बहुत खास था. वैसे तो माँ-बेटी की जोड़ी अक्सर समय बिताते हुए सोशल मीडिया पर दिखाई देती रहती है. लेकिन इस बार का वीकेंड दोनों के लिए बहुत खास था. इस वीकेंड पर प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ टॉय स्टोर गई और उनके बेटी के लिए बहुत सारे खिलौने के ख़रीदे. इतना ही नहीं दोनों ने न्यू जर्सी में निक जोनास के परिवार के साथ फन टाइम भी बिताया.

मेट गाला और रोम-कॉम लव अगेन में शामिल होने के बाद इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी नन्ही लाड़ली मालती मैरी चोपड़ा जोनास और अपने परिवार के साथ न्यू जर्सी में टाइम बिता रही हैं. पिछले काफी दिनों से प्रियंका अपने प्रोजेक्ट्स के सिलसिलों में काफी व्यस्त थीं. घर लौटने के बाद हाल में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती की क्यूट फोटोज की सीरीज़ शेयर की हैं.

इन फोटोज़ को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन लिखा- "सैटरडे डन राइट! साथ में एक्ट्रेस ने हार्ट,हार्ट आई और आँखों से आंसू बहुते हुए इमोजी शेयर किये हैं.

पहली फोटो में प्रियंका चोपड़ा ने  मालती को अपनी बांहों में थामा हुआ है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वे बेटी के साथ शॉपिंग के लिए तोय शॉप में जा रही हैं. इस तस्वीर में मालती पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है.और कानों में गोल्डन ईयरिंग्स पहने हुए हैं. जबकि प्रियंका ग्रे कैजुअल कलर के आउटफिट और वाइट टोपी में दिखाई दे रही हैं.

अन्य फोटोज घर की हैं, जिनमें मालती खेलती हुई नज़र आ रही हैं. एक फोटो में छोटे से हॉट डॉग स्टैंड के साथ खेल रही है. दूसरी फोटो में वह केविन और डेनिएल जोनास की बेटी वेलेंटीना सहित अपने फ्रेंड्स और कजिन के साथ शामिल थी. मालती की इन तस्वीरों को उनके फैंस  बहुत पसंद कर रहे हैं

Share this article