जल्द ही सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म कटहल सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले एक्ट्रेस ने गुडगाँव में 4 BHK वाला नया घर खरीद लिया. एक्ट्रेस अपने इस नए घर में अपने फैमिली के साथ रहेंगी.
अपने छोटे से एक्टिंग करियर में सान्या मल्होत्रा ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी खास जगह बनाई है. हालांकि एक्ट्रेस ने गिनी चुनी फिल्मों में काम किया, लेकिन जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें अपनी बेहतरीन एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया है.
सान्या की आगामी फिल्म कटहल जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फिल्म की रिलीज़ से पहले एक्ट्रेस ने अपने और अपनी फैमिली के लिए गुडगाँव में चार बेडरूम वाला घर ख़रीदा है. जैसे ही एक्ट्रेस को अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त मिलेगा, वे अपनी फॅमिली के साथ यहां आकर स्पेंड करेंगी.
फिलहाल तो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने गृहप्रवेश की झलकियां दिखाई हैं. पहली तस्वीर में वाइट साड़ी पहने हुए घर के अंदर प्रवेश कर रही हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- नया घर! इसके अलावा एक्ट्रेस ने पूजा की और भी तस्वीरें इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं.
बता दें कि सान्या मल्होत्रा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने होम टाउन से अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन शुरू किया है. सान्या अपनी अपकमिंग फिल्म पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा रही हैं.