Close

‘डियर ट्रोल्स… माय लवली ट्रोल्स… आप जो बोलते हो, वो दर्शाता है कि आप कौन हो, मैं जिस तरह इसे लेती हूं वो मेरी गरिमा दिखाता है… ब्रिंग इट ऑन…’ टीना दत्ता ने ओपन लेटर लिखकर ट्रोल्स को दिखाया आईना (Tina Datta Shuts Down Trolls, Writes- ‘My Lovely Trollers Bring It On Because What You Say Reflects Who You Are Not Me, The Way I Handle It Shows My Dignity’)

टीना दत्ता इन दिनों अपने शो हम रहें या न रहें हम को लेकर चर्चा में हैं. इस शो में वो जय भानुशाली के अपोज़िट लीड एक्ट्रेस हैं. उनको फैन्स का भी भरपूर प्यार मिलता है और वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं.

टीना चूंकि काफ़ी पॉपुलर हैं तो ज़ाहिर है कि फैन्स की वाहवाही के साथ-साथ उनको ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है. वैसे भी किसी भी सेलेब के लिए यह कोई नई बात नहीं है. लेकिन आख़िर सेलेब भी तो इंसान ही हैं और कभी न कभी वो भी ट्रोल्स से आहत होते ही हैं. टीना ने इस बार ठान लिया है कि वो चुप नहीं रहेंगी और इसलिए उन्होंने ट्रोल्स की क्लास लगाई और उनके लिए लिखा एक ओपन लेटर.

टीना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है सुर ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया. टीना ने लिखा है- डियर ट्रोलर्स, इस दुनिया में जहां आप नफरत और नकारात्मकता फैलाने में विश्वास रखते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि जितना अधिक आप मुझे नीचे खींचने की कोशिश करेंगे, मैं उतने ही उत्साह के साथ ऊंची उठूंगी. आप मेरे बारे में बात करते हैं क्योंकि मैं कुछ सही कर रही हूं, जो आपको बात करने का मुद्दा देता है, इसलिए करते रहो, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!

मेरे प्यारे ट्रोलर्स ऐसा करते रहो, क्योंकि आप जो कहते हैं वह दर्शाता है कि आप कौन हैं और जिस तरह से मैं इसे लेती हूं वह मेरी गरिमा को दर्शाता है! मैं नहीं बदलूंगी, क्योंकि थोड़ी सी भी नकारात्मकता मेरे उत्साह और सकारात्मकता पर हावी नहीं हो सकती.

वर्क फ़्रंट की बात करें तो टीना बिग बॉस 16 के बाद अभी हम रहें या न रहें हम में काम कर रही हैं. बिग बॉस में वो शालीन भनोट के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफ़ी ट्रोल होती रहीं. लेकिन शो के दौरान ही उनकी दोस्ती टूट गई थी. टीना के फैन्स काफ़ी पसंद करते हैं उन्हें और उनके टैलेंट व ब्यूटी के क़ायल हैं.

Share this article