बॉलीवुड की बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लेटेस्ट फोटोज शेयर कीं है. ये लेटेस्ट तस्वीरें उनके देहरादून-हरिद्वार वेकेशन की हैं. अपने इस स्पिरिचुअल टूर के दौरान एक्ट्रेस ने गंगा आरती, मंदिर के दर्शन-प्रार्थना और फालूदा कुल्फी का मज़ा लिया.
कंगना रनौत हाल ही में देहरादून-हरिद्वार ट्रिप पर निकली थीं. एक्ट्रेस ने अपने इस स्पिरिचुअल ट्रिप की फोटोज शेयर फैंस को वहां की अपडेट दी हैं. इन फोटोज की सीरीज़ में से एक फोटो में एक्ट्रेस कमरे में बैठकर अपने फ्रेंड्स के साथ बिताए पलों का मज़ा ले रही हैं. उनके साथ फन टाइम बिता रही हैं.
कंगना रनौत हाल ही में देहरादून-हरिद्वार ट्रिप पर निकली थीं.
एक्ट्रेस ने अपने इस स्पिरिचुअल ट्रिप की फोटोज शेयर फैंस को वहां की अपडेट दी हैं.
इन फोटोज की सीरीज़ में से एक फोटो में एक्ट्रेस कमरे में बैठकर अपने फ्रेंड्स के साथ बिताए पलों का मज़ा ले रही हैं. उनके साथ फन टाइम बिता रही हैं.
एक अन्य तस्वीर मेंसाड़ी पहने हुए कंगना रनौत फर्श पर बैठ ही हुई हैं और मंदिर के महंत जी के प्रवचन बड़े ध्यान से सुन रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है- हरिद्वार में दक्षिण कालीपीठ में महामंडलेश्वर महाराज जी का आशीर्वाद, स्नेह और प्रवचन सुनने का सौभाग्य मिला.
एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- महाराज जी ने मुझे रुद्राक्ष माला भेंट की है.
एक और तस्वीर में कंगना सर झुकाकर आँखें बंद करके दोनों हाथ जोड़कर शिवलिंग की पूजा करते हुए नज़र आ रही हैं.
एक और फोटो में शॉल लपेटे हुए मंदिर के अंदर पूजा करती नजर आईं. गले में माला भी पहनी हुई है.
मंदिर के दर्शन और आरती करने के बाद एक्ट्रेस ने फालूदा कुलड़ी का मज़ा लिया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- @umesh_mla भैया थैंक यू क्लॉक टावर के सामने वाली केसर फालूदा कुल्फी के लिए यम .. #dehradoon.