बॉलीवुड गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली है. लेकिन उससे पहले कपल ने बीती रात को मुंबई में ग्रैंड बेबी शावर होस्ट किया. जिसमें कपल के करीबी दोस्त, फैमिली मेंबर्स और उनके सेलेब्स फ्रेंड्स उनके सेलेब्स शामिल हुए. आइये देखते हैं गौहर खान के ग्रैंड बेबी शावर की कुछ झलकियां-
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले गौहर खान और जैद दरबार की ख़ुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. खुशियों की वजह है कि गौहर खान जल्द ही वाली है. कपल ने दिसंबर 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी. तब से लेकर आज तक कपल अपनी अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को जमकर एन्जॉय कर रहा है.
गौहर खान और जैद दरबार ने बीते कल मुंबई में बेबी शावर होस्ट किया। बेबीशॉवर के दौरान गौहर फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहने हुए नज़र आईं. इस ड्रेस में एक्ट्रेस बहुत ही प्यारी लग रही थीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ़ झलक रहा था.
जबकि जैद कलरफुल लाइनिंग चेक शर्ट और सफेद जींस पहने हुए हैंडसम लग रहे थे. कैमरे के सामने पोज़ देते हुए दोनों के फेस पर पेरेंट्स बनने की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी. गौहर खान के बेबी शावर की सबसे खास बात थी उनका शानदार केक.
गौहर के बेबी शॉवर ज़ैद के भाई अवेज़ दरबार, गौतम रोड़े-पंखुड़ी अवस्थी, रघु राम, राजीव लक्ष्मण, माहि विज सहित अनेक टीवी सेलेब्स शामिल हुए-