Link Copied
‘थोड़ा तो सुधर जाओ, ऐसी हरकतों की वजह से ही तलाक हो रहा है’, बोल्ड कपड़ों के लिए ट्रोल करनेवालों को चारू असोपा ने दिया जवाब, कहा- कपड़ों से बेटी के प्रति मेरे प्यार को जज करते हो, क्योंकि मैं सिंगल मदर हूं (‘Thoda Toh Sudhar Jao, Aisi Harkaton Ki Wajah Se Hi Divorce Ho Raha Hai’ Charu Asopa Reacts On Being Judged For Wearing Short & Bold Clothes)
चारू असोपा शादी के बाद से ही अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ से ज़्यादा पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में रही हैं. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग उनका रिश्ता कभी किसी को समझ ही नहीं आया. कभी उनके बीच अनबन और तलाक़ की खबरें आतीं लेकिन फिर ऐसा संदेश दिया जाता कि दोनों बेटी की ख़ातिर वापस साथ आ गए. बार-बार उनके बनते-बिगड़ते रिश्तों पर लोगों को संदेह होने लगा कि ये दोनों बस ड्रामा करते हैं. लेकिन उसके बाद अचानक राजीव ने चारू पर गंभीर आरोप लगाए और चारू ने भी राजीव पर पलटवार किया. धोखा देने और साथ न रह पाने की बातें सामने आई और तलाक़ फ़ाइनल हो गया. लेकिन फिर दोनों साथ आने का आभास देने लगे, लेकिन ये सब ज़्यादा दिन नहीं चला.
इस बीच चारू हमेशा ट्रोल के निशने पर रहीं, कोई उनको ड्रामा क्वीन और नक़ली कहता तो अब लोग उनके ग्लैमरस कपड़ों पर भी भद्दे कमेंट्स करने लगे. लोग उनके हैप्पी वीडियोज़ और बोल्ड कपड़ों पर कहते हैं कि तलाक़ नज़दीक आते ही इतना उछल रही है. एक यूज़र ने कमेंट किया कि अब तो सुधर जाओ दीदी, तुम्हारी ऐसी हरकतों की वजह से ही तलाक़ हो रहा है.
एक यूज़र ने कमेंट किया कि लगता है बेटी जियाना के कपड़े पहन लिए, अपने दोस्त के साथ वीडियो शेयर करने पर भी लोगों ने काफ़ी ट्रोल किया चारू को. लोग कहने लगे नया मुर्ग़ा मिल गया…
इन सबके बीच अब चारू ने ट्रोल्स को जवाब दिया है. टाइम्स ग्रूप को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं शादी से पहले भी ऐसे कपड़े पहनती थी लेकिन तब लोगों को दिक़्क़त नहीं थी, लेकिन शादी के बाद और ख़ासतौर से बच्चे के जन्म के बाद लोग आपको जज करने लगते हैं. लोगों को लगता है कि मैं अगर शॉर्ट कपड़े पहनती हूं तो मैं एक अच्छी मां नहीं हूं या अपनी बेटी से प्यार नहीं करती.