Close

‘मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का’ कंगना रानौत सोशल मीडिया पर हुई रोमांटिक, तस्वीरें शेयर कर लिखी मोहब्बत की बात, फैंस पूछ रहे सवाल (‘Mohabbat Mein Nahi Hai Fark Jeene Aur Marne Ka’ Kangana Ranaut Shares Pics With Romantic Shayari, Fans Wonder ‘Ishq Hi Gaya Kya’)

अपने तीखे तेवर और बिंदास अंदाज़ से सोशल मीडिया पर बवाल मचाने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रानौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. वो आए दिन बॉलीवुड पर भी निशाना साधकर पंगा लेती रहती हैं. अपने इसी अंदाज़ की वजह से उन्हें पंगा क्वीन का टैग भी मिला हुआ है. लेकिन फिलहाल कंगना सोशल मीडिया पर इश्किया अंदाज़ (Kangana Ranaut Goes Romantic On Social Media) में नज़र आ रही हैं. ऐसे में फैंस ये जानने को बेताब हो गए हैं कि कहीं कंगना को प्यार तो नहीं हो गया है.

दरअसल कंगना रनौत ने ईद के मौके (Kangana Ranaut celebrates Eid)
पर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर का शरारा पहना है और काउच पर बैठकर रॉयल अंदाज में पोज़ देती नज़र आ रही हैं. कंगना इन तस्वीरों में इतनी स्टनिंग लग रही हैं कि फैंस उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. लेकिन फैंस का सबसे ज़्यादा जो ध्यान खींच रहा है वो है कंगना का ट्विटर पोस्ट और उनका शायराना अंदाज़ (Kangana Ranaut Shares Pics With Romantic Shayari).

ट्विटर पर ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए कंगना रोमांटिक (Kangana Ranaut Shares Love Shayari) होती नज़र आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "निकलना खुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन बहुत बे आबरू होकर तेरे कुचे से हम निकले… मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का… उसी को देख कर जीते हैं जिस जालिम पे दम निकले." ये मिर्जा गालिब का शेर है, जिसे कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

कंगना के इस इश्किया अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं और उनकी इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने उनसे पूछा कि ये ईद की मुबारकबाद है या उन्हें इश्क हो गया है. तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'एक वो चांद है और एक ये चांदनी'. जहां यूजर्स कंगना के लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा, मैं तो आपको कट्टर हिंदू शेरनी समझता था तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, हरा दुपट्टा, बिंदी नहीं, ग़ालिब की शायरी, ऐसे कैसे बनेगा हिंदू राष्ट्र.

बता दें कल कंगना रानौत सलमान खान की बहन अर्पिता द्वारा हॉस्ट किए गए ईद पार्टी में शामिल हुई थीं और ये तस्वीरें उसी पार्टी के पहले की हैं. इस पार्टी में भी कंगना अपने स्टनिंग लुक से लाइम लाइट बंटोर ले गई थीं.

Share this article