Close

ईद पार्टी में जिम बैग लेकर पहुंचे सोहेल खान, हुए बुरी तरह से ट्रोल, नेटिजेंस ने पूछा- यहां पर नौटंकी क्यों?(Sohail Khan Trolled For Carrying Gym Bag To Eid Party, Netizens Ask ‘Why Nautanki Here?’)

सलमान खान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान अपनी बहन अर्पिता खान और आयुष खान की ईद पार्टी में पहुंचे. जैसे ही सोहेल खान वहां पहुंचे तो पैपराजी ने उनकी तस्वीर क्लिक करनी शुरू कर दी. पैपराजी को पोज़ देते सोहेल खान के हाथ में उनका जिम बैग भी था. बस फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स को मौका मिल गया उन्हें ट्रोल करने का.

फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में उनके भाई सोहेल खान अपना जिम बैग लेकर पहुंचे. सोहेल खान का पार्टी में जिम बैग लेकर पहुँचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने रहा है.

सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सोहेल खान अपनी कार से उतर रहे हैं. उनके हाथ में ब्राउन कलर का डफल बैग है. उन्होंने ग्रे शर्ट के साथ ब्लू डेनिम को टीम अप किया है. पैपराजी को देखकर सोहेल ने हाथ हिलाया. उनके चेहरे पर खिलखिलाती हुई स्माइल थी. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. किसी को उनकी मुस्कुराहट बहुत पसंद आई तो किसी ने लिखा कि वह बहुत प्यारा है और हमेशा मुस्कुराता है. लेकिन कुछ नेटिज़न्स ने इस वीडियो को देखकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने सोहेल खान पर कमेंट करते हुए लिखा- बैग कार में भी रख सकते थे. यहां पर नौटंकी क्यों?. एक दूसरे यूजर ने इसी बात को नोटिस किया और लिखा- 'वे अपनी कार में भी इस बैग को छोड़ सकते थे 🙄🙄.'' एक अन्य ने लिखा कि बहुत दिनों बाद किसी सेलेब्रिटी को अपना बैग पकड़े हुए देखा 😬"

सोहेल खान के अलावा सलमान खान, अरबाज खान, कार्तिक आर्यन, कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, इसाबेल कैफ, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप, अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा, दिशा पाटनी, और अब्राहम अली खान सहित अनेक सेलेब्स अर्पिता और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में शामिल हुए.

Share this article