Close

सना खान ने रमजान में पूरे 30 दिन रखे रोज़े, प्रेग्नेंसी में हुई दिक्कतों को लेकर कही ये बात (Sana Khan Keeps Roza for 30 Days in Ramzan, Said This About Problems in Pregnancy)

ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर सना खान शादी के बाद से अपनी मैरिड लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. जल्द ही मां बनने वाली सना खान प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं. सना भले ही इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वो फैन्स के साथ खुद से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती रहती हैं. वैसे तो सना हर साल रमजान में रोज़े रखती थीं और इस साल प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में होते हुए भी प्रेग्नेंट सना खान ने पूरे तीस दिन रोज़े रखे और अल्लाह की इबादत की. सना ने एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी में रोज़े रखने और इस दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में बात की. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सना खान की मानें तो वो प्रेग्नेंसी में रोज़े रखना चाहती थीं. उनका कहना है कि अगर प्रेग्नेंसी में रोज़े रखे जाते हैं तो दो लोगों के लिए फास्ट काउंट होता है, इसलिए अगर एक गर्भवती महिला 30 रोज़े रखती है तो उसका मतलब 60 रोज़ा होता है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वो घबरा रही थीं, लेकिन जैसे उन्होंने रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत की, उनका तीस दिनों का रोज़ा अच्छे से बीत गया. यह भी पढ़ें: शादी के बाद टीवी की ‘गोपी बहू’ की पहली ईद, देवोलीना भट्टाचार्जी को सासू मां से ईदी में मिला यह गिफ्ट (TV’s ‘Gopi Bahu’ Celebrates First Eid after Marriage, Devoleena Bhattacharjee Received This Gift From Her Mother-in-Law)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में सना खान ने आगे बताया कि जब वो अपनी कजिंस को प्रेग्नेंसी में रोज़ा रखते हुए देखती थीं तो उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि कभी वो भी ऐसा कुछ करेंगी, लेकिन अपनी गर्भावस्था के आखिरी चरण में उन्होंने पूरे रमजान रोज़े रखे और इसमें सफल भी रहीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सना ने बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती छह महीने में उनके काफी उल्टी और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही थीं. इसी वजह से उन्हें डर लग रहा था कि कहीं रमजान के महीने में रोज़े के दौरान भी उन्हें इस तरह की दिक्कतें न हो जाए. यहां तक कि उनके सास-ससुर और पति भी इस बात को लेकर श्योर नहीं थे कि उन्हें रोज़े रखने चाहिए. हालांकि सना ऐसा करना चाहती थीं और तीसरे ट्राइमेस्टर में उन्हें रोज़े के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई और उनके सभी रोज़े आराम से हो गए.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि सना ने 20 नवंबर 2020 को सूरत के बिज़नेसमैन मुफ्ती अनस सईद के साथ गुपचुप शादी करके फैन्स को हैरान कर दिया था. इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सना के पति अनस कभी उन्हें बहन कहकर बुलाते थे, लेकिन फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए और अचानक शादी करके हर किसी को सरप्राइज़ कर दिया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में भेदभाव व ग्रुपिज़्म पर बोलीं एरिका फर्नांडिस- टीवी स्टार्स को नीची नज़रों से देखा जाता है, शुरुआत से ही होता आया है भेदभाव, आगे बढ़ने के लिए किसी ग्रुप का हिस्सा होना ज़रूरी होता है यहां (‘To Get Into Bollywood You Have To Be A Part Of Some Group…’ Erica Fernandes Opens Up On Facing Discrimination In Bollywood)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनस और सना खान की पहली मुलाकात साल 2017 में हुई थी. कहा जाता है कि शुरुआत में अनस ने सना को बाजी यानी बहन कहकर बुलाया था. हालांकि शुरुआत में सना उन्हें ठीक इंसान नहीं मानती थीं, इसलिए उसके बाद कभी मुलाकात होती थी तो वो उन्हें इग्नोर कर देती थीं. इसके बाद साल 2018 में अनस ने एक मौलाना के ज़रिए अपने बारे में सना को यकीन दिलाया कि वो गलत इंसान नहीं हैं, तब जाकर सना की गलतफहमी दूर हुई. इसके बाद एक ऐसा समय आया जब दोनों ने निकाह करने का फैसला कर लिया. अब कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने वाला है.

Share this article