पामेला चोपड़ा का बीते कल निधन हो गया. अचानक आई उनके निधन की दुखद खबर से बॉलीवुड में शोक में डूब गया. उनका परिवार इन अभी भी सदमे में हैं. अपनी मां के बेहद करीबी रहे आदित्य चोपड़ा माँ के चले जाने से बुरी तरह से टूट गए हैं.
बॉलीवुड के पॉपुलर दिवंगत फिल्म मेकर यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का 20 अप्रैल को निधन हो गया है। वे 74 साल की थीं. पामेला चोपड़ा के दो बेटे हैं- आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा. उदय चोपड़ा विदेश यूएस में रहते हैं और वहां यशराज फिल्म्स के विदेशी प्रोडक्शन का काम संभालते हैं. जैसे उदय को मां के निधन की खबर मिली वे भी तुरंत मुंबई पहुँच गए.उदय चोपड़ा माँ के जाने से बेहद दुखी नज़र आये.
चोपड़ा फैमिली के एक करीबी सूत्र के अनुसार- माँ के जाने के बाद से आदित्य चोपड़ा चुप हो गए हैं. अभी वे बहुत शांत हैं. वैसे भी वे बहुत कम बोलते हैं. आदित्य इस गम से बाहर निकल पा रहे हैं. उनकी वाइफ रानी मुखर्जी हर चीज़ का ध्यान रख रही हैं.
पारिवारिक सूत्र ने ये भी बताया कि फैमिली को ये बात पता थी पामेला आंटी के पास अधिक समय नहीं है. पामेला आंटी काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. आदित्य को पता था कि ऐसा होगा, लेकिन पैरेंट्स के चले जाने का गम भूलना इतना आसान नहीं होता.
बातचीत के दौरान सूत्र ने ये भी कहा- आदित्य और उदय दोनों में से आदित्य अपनी मां के बहुत करीब थे. यश चोपड़ा जी के जाने के बाद से आदित्य सभी जरुरी फैसले अपनी माँ से पूछकर ही करते थे. पर अब वो बुरी तरह से टूट गए हैं. चोपड़ा फैमिली पठान की सक्सेस से बहुत खुश थीं और पाम आंटी तो सेलिब्रेशन के मूड में थीं. पिछले कुछ समय से बैनर को मिली असफलताओं से दुखी थी, लेकिन पठान की सक्सेस के बाद वे बहुत खुश थीं.