Close

समर स्पेशल: जामुन मिंट पॉप्सिकल्स (Summer Special: Jamun Mint Popsicles)

गर्मियों में ठंडी-ठंडी आइसक्रीम का मज़ा लेना चाहते हैं, तो चलिए बनाते हैं जामुन मिंट पॉप्सिकल्स- सामग्री:
  • आधा किलो जामुन (बीज निकाले हुए)
  • 8-10 पत्ते पुदीने के
  • 1 नींबू का रस
  • 2 टीस्पून शक्कर (वैकल्पिक)
विधि:
  • ब्लेंडर में जामुन, नींबू का रस, शक्कर और पुदीने के पत्ते डालकर ब्लेंड कर लें.
  • इस मिक्सचर को पॉप्सिकल्स मोल्ड्स या कुल्फी मोल्ड में डालें.
  • सभी में आइसक्रीम स्टिक्स लगाकर 3-4 घंटे तक फ्रिजर में सेट होने के लिए रखें.
  • मोल्ड्स से निकालकर सर्व करें.
 

Share this article