Close

50 के हुए शंकर महादेवन, देखें उनके ब्रेथलेस गाने ! (Happy Birthday Shankar Mahadevan)

शंकर महादेवन4 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके बॉलीवुड के टैलेंटेड म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर शंकर महादेवन हो गए हैं 50 साल के. कंप्यूटर साइंस इंजिनियर शंकर संगीत की दुनिया में आने से पहले आईटी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. 5 साल की उम्र से उन्होंने क्लासिकल संगीत सीखना शुरू किया था. 1977 में उन्होंने तमिल सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की. शंकर सुर्खियों में तब आए, जब उनका एलबम ब्रेथलेस रिलीज़ हुआ था. 6 मिनट लंबा गाना शंकर ने एक सांस में गाया था. यहीं से शुरू हुआ था सफलता का सफ़र, जो आज तक जारी है. मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से शंकर महादेवन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.  देखते हैं उनके 10 गाने. एलबम- ब्रेथलेस https://www.youtube.com/watch?v=71RRcv5Jci0 फिल्म- मिशन कश्मीर https://www.youtube.com/watch?v=FCRJVDkqe2c फिल्म- तारे ज़मीन पर https://www.youtube.com/watch?v=pOK08cRwE6c फिल्म- दिल धड़कने दो https://www.youtube.com/watch?v=jCEdTq3j-0U फिल्म- दिल चाहता है https://www.youtube.com/watch?v=Wg785zHBahk फिल्म- दोस्ताना   https://www.youtube.com/watch?v=wDIrpvH8MzE फिल्म- एबीसीडी https://www.youtube.com/watch?v=8RGAwsxn_Fw फिल्म- लक्ष्य https://www.youtube.com/watch?v=8DMF0U6xV78 फिल्म- फिर मिलेंगे https://www.youtube.com/watch?v=akRkuuY25o8 फिल्म- कल हो ना हो https://www.youtube.com/watch?v=70QpN7DvaK4

Share this article