साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करनेवाली इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए वो सुर्खियों में बनी रहती हैं. और आज सुबह इलियाना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी का एलान (Ileana D'cruz Pregnancy) करके फैंस को शॉक कर दिया है. एक्ट्रेस की अभी शादी नहीं हुई है, ऐसे में फैंस उनके होनेवाले बच्चे के पापा का नाम जानने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं.
दरअसल इलियाना (Ileana D'cruz anounces Pregnancy) ने आज सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं. पहली फोटो में छोटे बच्चे का क्यूट सा रोम्पर कोट रखा हुआ है, जिस पर लिखा है, ‘अब एडवेंचर शुरु हो गया है.’
इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक पेंडेंट दिखाई दे रहा है और उस पर मम्मा लिखा हुआ है. इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकती."
जैसे ही एक्ट्रेस ने ये अनाउंसमेंट की, हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि 37 साल की इलियाना की अब तक शादी नहीं हुई है. ऐसे में फैंस से एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई देने के साथ ही उनसे उनके होनेवाले बच्चे के पिता का नाम जानने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं. यूजर्स कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस से सवाल पूछ रहे हैं कि बच्चे का पापा कौन है? उन्होंने शादी कब की? उनके पति और होनेवाले बच्चे के पिता का नाम क्या है.
बता दें कि पिछले काफी समय से खबरें थीं कि इलियाना कैटरीना के भाई (katrina kaif's brother) सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं. उन्हें कैटरीना के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी उनके भाई के साथ ही देखा गया था. तभी से लगातार दोनों के डेटिंग की खबरें चर्चा में बनी हुई थीं. ऐसे में लोग कन्फूज़ हो रहे हैं कि आखिर वो किसके बच्चे की मां बनने जा रही हैं.