Close

अस्थायी कारणों से बंद हो रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’ जून में प्रसारित होगा आखिरी एपिसोड (The Kapil Sharma Show To Go Off Air Temporarily, Last Episode To Air In June)

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. बुरी खबर ये है कि हंसी-ठहाकों से भरपूर फैमिली शो 'द कपिल शर्मा' अस्थायी कारणों से कुछ समय के लिए बंद हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम का कहना वे जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करेंगे, लेकिन कुछ क्रिएटिव आइडियाज और कुछ नए कलाकारों के साथ.

कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला लोकप्रिय कॉमेडी शो "द कपिल शर्मा शो' जल्द ही कुछ अस्थायी कारणों से ऑफ एयर होने वाला है. कॉमेडियन कपिल शर्मा भी काम की व्यस्तता के चलते ब्रेक लेना चाहते हैं, ताकि फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर सकें और शो के मेकर्स को कुछ ब्रेक मिल सके और वे शो में कुछ क्रिएटिव कर सके और स्टार कास्टिंग में भी कुछ बदलाव कर सके.

शो के करीबी सूत्र ने indianexpress.com से बात करते हुए बताया- असल में ये सीजनल ब्रेक शो में बदलाव लाने के लिए किया गया है, ताकि हमें भी शो में कुछ क्रिएटिव करने का मौका मिल सके और स्टार कास्ट के मामले में कुछ नया सोचा जा सके. कॉमेडी करना मुश्किल काम है. कॉमेडी में एकरसता न आए, इसलिए सभी आर्टिस्ट को ब्रेक की ज़रूरत है.

साथ करीबी सूत्र ने ये भी बताया कि शो की लास्ट डेट अभी तय नहीं की गई. मई महीने में पूरा शूट खत्म होने की सम्भावना है और इस सीजन का लास्ट एपिसोड जून में प्रसारित होगा.

बातचीत के दौरान सूत्र ने इस बात का खुलासा किया- वर्क कमिटमेंट के चलते कपिल शर्मा के कुछ इंटरनेशनल टूर भी पाइप लाइन में हैं. इसी के चलते ये शो के लिए ये फैसला लिए गया. टीम कड़ी मेहनत करके एपिसोड का बैंक बना रही हैं, ताकि फैंस शो को लंबे समय तक मिस न करें. साथ ही अभी तक ब्रेक की अवधि अभी तक फाइनल नहीं की गई है.

Share this article