टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक शिल्पा सकलानी और अपूर्व अग्निहोत्री (Shilpa Saklani and Apurva Agnihotri) शादी के 18 साल बाद पैरेंट्स बने हैं और फिलहाल दोनों पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ही इन दिनों बेटी ईशानी (Shilpa Saklani and Apurva Agnihotri's daughter Ishani) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और अपनी छोटी सी दुनिया में बेहद खुश हैं. शिल्पा और अपूर्व अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी लिटिल एंजल के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. उनकी लाडली की क्यूटनेस पर नेटीजन्स भी जमकर प्यार बरसाते हैं.
अब अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी की बेटी ईशानी 6 महीने (Shilpa Saklani and Apurva Agnihotri's daughter turns 6 months,) की हो चुकी है और बीते दिन कपल ने बेटी का हाफ ईयर बर्थडे धूमधाम से मनाया. इस मौके पर उन्होंने बेटी का क्यूट फोटोशूट वीडियो भी शेयर किया है, जो इतना क्यूट है कि नेटीजन्स उस पर दिल हार रहे हैं.
अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी ने बेटी के 6 महीने की होने पर उसका एक फोटोशूट कराया है, जिसकी एक प्यारी सी वीडियो अपूर्व अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है. वीडियो शेयर करते हुए अपूर्व ने लिखा, "हमने जो दुआ मांगी थी, वो तुम्हारे आने से पूरी हो गई है. हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बेटी. तुम्हारी जिंदगी में खुशियां हमेशा बनी रहे."
अपूर्व की बेटी के इस वीडियो पर यूजर्स खूब सारा प्यार उड़ेलती आते आ रहे हैं और कमेंट करके उनकी नन्हीं परी पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एकदम लड्डू जैसी लग रही है तो दूसरे ने उनकी लाडली को जलपरी बताया. किश्वर मर्चेंट ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है और ईशानी पर खूब सारा प्यार लुटाया है.
बता दें कि टीवी के पॉपुलर कपल अपूर्व और शिल्पा शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. अपूर्व ने अपने 50 वें जन्मदिन पर अपने फैंस के साथ ये गुडन्यूज शेयर की थी. उन्होंने अपनी बेटी के साथ क्यूट वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि "यह जन्मदिन मेरे जीवन का सबसे खास जन्मदिन बन गया क्योंकि भगवान ने हमें सबसे खास, अविश्वसनीय, अद्भुत, चमत्कारी गिफ्ट के साथ आशीर्वाद दिया है. बहुत आभार और अपार खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री से आपको मिलवा रहे हैं. कृपया बेटी पर प्यार और आशीर्वाद दें. ओम नमः शिवाय."