सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को इस दुनिया को अलविदा (Satish Kaushik's death) कहे एक महीने से ज़्यादा हो गया है. पूरी इंडस्ट्री को अब भी विश्वास नहीं होता कि सतीश जी इस दुनिया में नहीं हैं. ख़ासकर उनकी पत्नी और बेटी (Satish Kaushik's family) अब तक इस सच को स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि सतीश जी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में आज पापा के बर्थडे (Satish Kaushik's birthday) पर उनकी बेटी वंशिका (Satish Kaushik's daughter gets emotional) बेहद इमोशनल हो गईं.
सतीश कौशिक आज जिंदा होते तो आज 13 अप्रैल को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे होते, लेकिन इसके एक महीने पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. आज उनके बर्थडे पर उनकी पत्नी और बेटी का क्या हाल है, इस बारे में सतीश कौशिक के भतीजे प्रोड्यूसर निशांत कौशिक ने बात की और बताया कि सतीश जी के बर्थडे पर उनकी पत्नी और बेटी उन्हें बहुत ज़्यादा मिस कर रही हैं.
निशांत कौशिक ने बताया कि सतीश कौशिक की पत्नी बेटी को संभालने के लिए हिम्मत जुटा रही हैं, लेकिन वंशिका अब तक पापा को खोने के दर्द से उबर नहीं पाई है. वो पापा को याद कर बार बार रोती है. कल दिन में पापा को याद कर कई बार टूट गई और चाची जी (सतीश जी की वाइफ) को उन्हें संभालना पड़ा. हालांकि पापा के बर्थडे पर उसने एक स्पेशल बर्थडे कार्ड भी बनाया और कहने लगी, 'पापा का बर्थडे आ गई, लेकिन वो नहीं आए. "
निशांत कौशिक ने बताया, "वंशिका अभी बहुत छोटी है. वो अभी सिर्फ 10 साल की है और पापा के जाने से टूट चुकी है. पापा को खोने के बाद उसके जीवन में जो खालीपन आया है, वो कोई नहीं भर सकता. वो पापा के साथ अक्सर इंस्टाग्राम रील्स बनाया करती थी, लेकिन उनके जाने के बाद उसने सोशल मीडिया इस्तेमाल करना ही छोड़ दिया है. हालांकि हमारी फैमिली पूरी कोशिश करती है कि उसका ध्यान कहीं और डाइवर्ट किया जाए, लेकिन उसे अभी थोड़ा वक्त लगेगा."
इससे पहले आज सुबह अनुपम खेर (Anupam Kher) ने दोस्त सतीश कौशिक के बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट लिखा था. उन्होंने एक्टर को बर्थडे विश करते हुए कहा कि आज के दिन को वो धूमधाम से मनाने की कोशश करेंगे. अनिपम खेर ने सतीश कौशिक के संग बिताए गये खूबसूरत लम्हों का एक वीडियो बनाकर भी शेयर किया था और अपने दोस्त को खास अंदाज़ में याद किया.