Close

सिबलिंग डे पर अथिया शेट्टी ने भाई अहान शेट्टी के साथ शेयर की अनसीन वेडिंग फोटो, खूबसूरत तस्वीर पर आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर सहित अन्य सेलेब्स ने भी दिया अपना रिएक्शंस (Athiya Shetty Shares Unseen Wedding Pic With Brother Ahan Shetty On Siblings Day, Alia Bhatt, Riddhima Kapoor React)

आज 10 अप्रैल को नेशनल सिबलिंग डे है. सिबलिंग डे के मौके पर एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी शादी के एलबम में से एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए भाई अहान शेट्टी को सिबलिंग डे की बधाई दी है. बता दें कि अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को क्रिकेटर केएल राहुल के साथ सात फेरे लिए हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल इसी साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधे हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारी और अनसीन फोटो शेयर की है.

ये अनसीन फोटो एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग एलबम में से ली है. इस प्यारी तस्वीर में अथिया के साथ उनके भाई अहान शेट्टी  है.

ये कैंडिड फोटो में अथिया और अहान दोनों का बैक साइड दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है, जैसे वे चलने की तैयारी कर रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम पर इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन लिखा, "हमेशा मुझे रास्ता दिखाता है."

अथिया द्वारा भाई अहान शेट्टी के साथ शेयर की गई इस कैंडिड अनसीन वेडिंग फोटो सिबलिंग डे पर शेयर की गई है. जैसे ही एक्ट्रेस ने इस  आसीन फोटो को सोशल मीडिया पे शेयर किया चंद मिनटों  में ये पोस्ट वायरल होने लगी.

फैंस ही नहीं एक्ट्रेस के बॉलीवुड के फ्रेंड्स वाणी कपूर, आलिया भट्ट, रनबीर कपूर की बहन और ज्वेलरी डिज़ाइनर  रिद्धिमा कपूर साहनी सहित कई सेलेब्स ने इस कैंडिड फोटो पर अपना प्यार लुटाया है. एक्टर सैयामी खैर ने कमेंट सेक्शन में हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है.

Share this article