शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं स्वरा भास्कर. 9 अप्रैल को एक्ट्रेस हो चुकी हैं 35 साल की. समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद को उन्होंने अपना लाईफ़ पार्टनर चुना है और इसके लिये वो काफ़ी ट्रोल भी हुई.
अपनी प्यारी पत्नी को उनके पति ने भी ख़ास अन्दाज़ में जन्मदिन की बधाई दी लेकिन लोगों को उनका यह अन्दाज़ पसंद नहीं आया. फहद ने एक्ट्रेस को भाई कहकर संबोधित किया. फहद ने एक ट्वीट किया जिसमें दोनों की प्यारी पिक्चर है और उसके साथ लिखा है- जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भाई, मेरे जन्मदिन पर आपके सुझाव को सुनकर मैं शादीशुदा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको ट्विटर से पता चलेगा🙈 मुझे हर पहलू में पूरा करने के लिए धन्यवाद, आप जैसा दोस्त और गुरु पाकर मैं धन्य हूं आई लव यू माय हार्ट❤️ पीएस-भाई जेंडर न्यूट्रल हैं. इसमें फहद ने आख़िर में साफ़ किया है कि भाई शब्द जेंडर न्यूट्रल यानी लिंग तटस्थ है. जिसका अर्थ है कि इसे स्त्रीलिंग या पुल्लिंग नहीं कहा जा सकता.
इस पोस्ट के बाद फहद ट्रोल होने लगे. लोगों ने कहा कि यहां भाई कौन है. कभी स्वरा इनको भाई बोलती है कभी ये स्वरा को और दोनों शादी करके पति-पत्नी भी बन जाते हैं. एक ने लिखा ये लोग जानबूझकर ट्रोल होना चाहते हैं ताकि लाइम लाइट में आ सकें.
दरअसल स्वरा की सगाई के बाद उनका ये पुराना ट्वीट काफ़ी वायरल हुआ था जिसमें स्वरा ने फहद को भाई कहा था. इसके बाद एक्ट्रेस काफ़ी ट्रोल भी हुई थीं.
शादी के बाद स्वरा के रिसेप्शन में काफ़ी बड़े लोग शामिल हुए थे, जिसमें राहुल गांधी, शशि थरूर, जया बच्चन जैसी हस्तियां थीं.
स्वरा ने अपने रिसेप्शन पर पाकिस्तानी डिज़ाइनर का लहंगा पहना था और इसके चलते भी उनको काफ़ी ट्रोल किया गया.