Close

फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए वरुण धवन और नताशा दलाल, उड़ीं प्रेग्नेंसी की अफवाहें, पैरेंट्स बनने वाला है कपल? (Varun Dhawan And Natasha Dalal’s Visit To Fertility Clinic Sparks Pregnancy Rumours)

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ मुंबई के खार एरिया में फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए. इसके बाद से सोशल मीडिया पर ये अफवाहें उड़ने लगी कि कपल पैरेंट्स बनने वाले हैं. वरुण और नताशा को क्लिनिक से निकलते हुए और अपनी कार का इंतज़ार करते हुए देखा गया.

बॉलीवुड की गलियों से धवन फैमिली के बारे में एक गुड न्यूज आ रही है. ये गुड न्यूज है कि वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों को मुंबई के खार इलाके के एक फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया.

पैपराजी अकाउंट द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि वरुण और नताशा फर्टिलिटी क्लिनिक से बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं. क्लिनिक से बाहर निकलने के बाद वरुण धवन फ़ोन पर किसी से साथ बात करते हुए नज़र आए. फोन पर बात करते हुए उनके फेस पर प्यारी मुस्कान थी. साथ में चिक समरी ड्रेस पहने हुए उनकी पत्नी नताशा उनके आगे-आगे चल रही थी.

ऐसा पहली बार नहीं है जब वरुण धवन और नताशा दलाल की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ीं हों. इससे पहले भी कई बार कपल की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ चुकी हैं. फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान सुपर स्टार सलमान खान ने एक्टर से पापा बनने के बारे में सवाल किया था. सलमान ने वरुण को एक सॉफ्ट टॉय देते हुए कहा- ये आपके बच्चे के लिए है. वरुण ने जवाब दिया कि बच्चा हुआ नहीं है अभी. सलमान बोले- ये आया है तो बच्चा भी आ जाएगा.

बहरहाल हाल इस गुड न्यूज में कितनी सच्चाई है, ये तो पता नहीं. अभी तक धवन फैमिली की तरफ से इस बारे में कोई बयां नहीं आया.  लेकिन इस गुड न्यूज की अफवाह उड़ने से फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि शायद कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाला है.

Share this article