Close

अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड की ‘गंदी पॉलिटिक्स’ और ‘कार्नर में धकेलने’ की बात कहने के बाद प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर ने शेयर किया ‘दोस्ताना’ मोमेंट! (Priyanka Chopra & Karan Johar Share A ‘Dostana’ Moment Days After Her Interview About Bollywood Dirty Politics And Being Pushed Into Corners)

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिन पहले पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड की डर्टी पॉलिटिक्स के बारे में शॉकिंग खुलासा करते हुए करण जौहर पर निशाना साधा था. और मुंबई में हुई एनएमएसीसी इवेंट में करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से गले मिलते हुए नज़र आए.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी फैमिली के साथ हाल में मुंबई में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की लॉन्चिंग के इंडिया आई थी. लॉन्चिंग इवेंट के दौरान प्रियंका चोपड़ा अपने म्यूजिशियन हसबैंड निक जोनस के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पुराने अपने कलीग्स और दोस्तों से मिली. इवेंट के दौरान का एक वीडियो सोशल एमडीए पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो है फिल्म मेकर करण जौहर और प्रियंका चोपड़ा की मुलाकात है. करण जौहर और प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी क्लोज फ्रेंड्स रणवीर और दीपिका के साथ मस्ती कर रहे हैं, तभी करण जौहर आते हैं और प्रियंका चोपड़ा को हग करते हैं. दोनों कुछ देर तक एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए बातें करते हैं. निक उन्हें आपस में बातें करते और हंसते हुए देखते हैं.

करण जौहर और प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. कुछ दिन पहले प्रियंका ने करण पर बॉलीवुड की गन्दी पॉलिटिक्स करने और उन्हें कार्नर में धकेलने की  बात की थी और अब दोनों गले मिल रहे हैं.

इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरहतरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है- प्रियंका को उस से मिलने में कोई इंटरेस्ट नहीं है, वह फेक मिल रही है. तो कोई कह रहा है- "करण कह रहा है कि कृपया मुझे हॉलीवुड बुलाओ, प्रियंका कह रही है कि सॉरी नहीं बुला सकती,  आपकी हर चीज़ फेक है, जोकर''

एक ने कॉमेंट किया-बॉलीवुड और उनका अननेचुरल गुड बिहैवियर- इस दुनिया में सब लोग अच्छी एक्टिंग करते हैं. तो दूसरे यूजर ने लिखा- इसे सफलता कहते हैं. करण जैसे को अक्ल आ गई होगी. एक और ने लिखा- “बताओ पहले इसी को बॉलीवुड से निकाला और अब गले मिल रहा है… क्या बात… कितनी झूठी या दिखावटी है ये दुनिया है.”

एक यूजर ने पीसी के इंटरव्यू के बाद ये सब सेलेब्स सब कितने अच्छे से मिल रहे हैं. तो एक और ने लिखा- पीसी फेक करने में भी बहुत अच्छी है. हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उनका बॉलीवुड करियर बर्बाद कर दिया.

इस लॉन्चिंग इवेंट में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रजनीकांत, सैफ अली खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर, सलमान खान,सहित इंडस्ट्री के जाने माने सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की थी.

Share this article