Close

विराट कोहली ने ऋषिकेश ट्रिप से अनुष्का शर्मा और वामिका के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट (Virat Kohli Shares Pic With Anushka Sharma, Vamika From Rishikesh Trip, Anushka Sharma Reacts)

क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर वाइफ-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका कोहली के साथ अपनी अनसीन फोटो शेयर की है. ये अनसीन फोटो उनके ऋषिकेश ट्रिप की हैं. इस अनसीन फोटो को शेयर करते हुए विराट ने बड़ा खूबसूरत कैप्शन लिखा है.

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के पावरफुल कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कुछ समय पहले  ऋषिकेश छुट्टियां  बिताने के लिए गए थे. इस स्पिरिचुअल ट्रिप में कपल के साथ उनकी बेटी वामिका भी साथ थी. हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली ने इस स्पिरिचुअल ट्रिप की एक अनसीन फोटो शेयर की है. साथ में विराट ने इतना शानदार कैप्शन लिखा जी आपका दिल जीत लेगा.

अनुष्का और वामिका के शेयर इस अनसीन फोटो के साथ विराट ने कैप्शन लिखा- 'शक के सभी पुलों को पार करते हुए और प्यार में' साथ में विराट ने हार्ट वाले इमोटिकॉन भी बनाए हैं. इस तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन को पढ़कर ये पता चलता है कि कोहली फैमिली एक दूसरे के साथ समय बिताना कितना पसंद करती है.

विराट की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनकी इस पोस्ट को फैंस के साथ-साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, आथिया शेट्टी सहित अनेक सेलेब्स ने खूब लाइक्स और कमेंट किए हैं.

 हाल ही में विराट और अनुष्का ने एक अवॉर्ड शो नज़र आए थे. पावरफुल कपल ने मीडिया के सामने जमकर पोज़ दिए. मीडिया के लोग जब एक्ट्रेस को मिसेज कोहली के नाम से पुकारने लगे तो अनुष्का ने बड़ा ही फनी रिएक्शन दिया.

Share this article