किट्टी पार्टी और वीकेंड पार्टी पर घर आए मेहमानों के लिए कुछ झटपट ड्रिंक सर्व करना चाहती हैं, तो ब्लॉकबस्टर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस कूल फ्लेवर पीने के बाद गर्मियों में आपको ताज़गी का अहसास होगा.
[caption id="attachment_291685" align="alignnone" width="308"] Photo source: freepik.com[/caption]
सामग्री
2 कप- आम का रस
1 पैकेट (200 मि.ली.)- मिक्स्ड फ्रूट जूस
1 पैकेट (200 मि.ली.)- ऑरेंज जूस
2 टेबलस्पून- स्ट्रॉबेरी (क्रश की हुई)
1 कप- वेनीला आइस्क्रीम
500 मि.ली.- सोडा
थोड़े-से बर्फ के टुकड़े
विधि:
सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करके ठंडा-ठंडा सर्व करें.