बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर और हैंडसम हंक सलमान खान की फैन्स के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सलमान के चाहने वाले मौजूद हैं, जो एक्टर की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. यहां तक कि उनके दीदार की चाहत में कई बार सलमान के घर के बाहर फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ता है, लेकिन एक बार तो सलमान खान का ऐसे सिरफिरे फैन से पाला पड़ गया था, जिसने सल्लू मियां पर उन्हीं के घर के बाहर हमला कर दिया था, फिर जब एक्टर का मूड़ सनका तो उन्होंने फैन्स को उसकी करनी का बहुत अच्छा सबक भी सिखा दिया.
दरअसल, अपने साथ हुई इस घटना का ज़िक्र एक शो में एक्टर के साछ मौजूद इनके भाई सोहेल खान ने किया था, जिसे जानने के बाद उनके चाहने वाले भी दंग रह गए. इस किस्से से पहले हम आपको बता दें कि बीते कुछ समय से धमकी भरे ईमेल को लेकर सलमान खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन राहत की बात यह भी है कि पुलिस ने हाल ही में राजस्थान के जोधपुर से सलमान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़ें: पहली मुलाकात में शाहरुख खान और काजोल के बीच हुई थी तगड़ी नोंकझोंक, बेहद दिलचस्प है यह किस्सा (Shahrukh Khan and Kajol had a Heated Argument in Their First Meeting, This Story is Very Interesting)
बेशक सलमान खान इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनके चाहने वालों की तादात हद से ज्यादा है. हाल ही में सलमान खान ने अपने एक क्रेज़ी फैन से जुड़े किस्से को शेयर किया. दरअसल, साल 2019 में जब सलमान खान अपने दोनों भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान के साथ कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पहुंचे थे, जहां इस दिलचस्प किस्से का खुलासा हुआ था.
कॉमेडियन कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान सलमान खान के छोटे भाई सोहेल ने बताया कि काफी समय पहले की बात है, उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान खान के कुछ फैन्स खड़े थे और वो भाई का अटेंशन पाने के लिए उन्हें गालियां दे रहे थे. जब मैंने उनमें से एक लड़के से पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे तो वो सभी मुझ पर भड़क गए और मारपीट शुरु कर दी.
यह सब देखकर जब भाई सलमान खान आए तभी उनमें से एक सिरफिरे फैन ने उनकी पीठ पर डंडे से हमला कर दिया. उस लड़के ने भाईजान की पीठ पर डंडा दे मारा, उसके बाद भाई को गुस्सा आ गया और फिर उन लड़कों की जमकर पिटाई की गई. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और तब जानकर उनकी अक्ल ठिकाने पर आई. उन्होंने बताया कि ऐसा उनके सिरफिरे फैन ने सिर्फ अटेंशन पाने के लिए किया था. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने किया दावा- SRK से फ्रेंडशिप के बाद करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड से किया बैन, पीसी के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस (Kangana Ranaut Claims Karan Johar ‘Banned’ Priyanka Chopra from Bollywood After SRK ‘Friendship’)
बहरहाल, सलमान खान के फैन्स को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है और इस बार सलमान खान ईद पर अपने फैन्स को अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को रिलीज़ करके सरप्राइज़ भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है और इसके बाद इसी साल उनकी फिल्म 'टाइगर 3' भी रिलीज़ होगी.