'नागिन' फेम विजयेंद्र कुमेरिया की पत्नी प्रीति भाटिया की एक अजीब सी पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया. इस पोस्ट से साफ़ पता चलता है कि एक्टर और उनकी पत्नी प्रीति के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
प्रीति ने हाल ही में अपनी छह साल की बेटी किमाया के साथ एक फ़ोटो पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुमने जितने भी झूठ मुझसे बोले हैं उन सब में से 'आई लव यू' मेरा पसंदीदा था और 'आई मिस यू' दूसरा सबसे अच्छा था.
इस पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया और इसके बाद अटकलें लगने लगी कि ये बात प्रीति ने अपने पति के लिए लिखी है और दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफ़ॉलो भी कर दिया.
इस मामले में एक्टर और उनकी पत्नी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. प्रीति का कहना है कि वो काफ़ी बिज़ी हैं और लोग सिर्फ़ बात का बतंगड़ बना रहे हैं. प्रीति और विजयेंद्र की शादी को काफ़ी समय हो चुका है और प्रीति अपने पति का प्रोडक्शन हाउस भी सम्भालती हैं, लेकिन इस पोस्ट से इतना तो साफ़ है कि बिना आग के धुआं नहीं उठता.