Close

अपनी पत्नी को ‘लकी चार्म’ मानते हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Bollywood Celebs Consider Their Wife as ‘Lucky Charm’, You Will be Stunned to Know the Name)

बॉलीवुड के कई रील लाइफ कपल शादी के बाद रियल लाइफ कपल्स बन चुके हैं. उनकी केमेस्ट्री को दर्शकों ने जितना प्यार पर्दे पर दिया है, उससे कही ज्यादा उन्हें रियल लाइफ में पसंद करते हैं. ये सेलिब्रिटीज़ अपने फैन्स के लिए अक्सर कपल्स गोल भी देते हैं. उससे भी ज्यादा दिलचस्प बात तो यह है कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी वाइफ को अपना लकी चार्म मानते हैं और इस बात को वो खुलकर पब्लिकली बोल चुके हैं. अपनी पत्नी को लकी चार्म मानने वाले सेलेब्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर रणबीर कपूर तक के नाम शामिल हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी साल 7 फरवरी को अपनी लेडीलव कियारा आडवाणी संग सात फेरे लिए हैं. वो अपनी पत्नी को खुद के लिए काफी लकी मानते हैं, क्योंकि शादी के बाद सिद्धार्थ को लगातार दो अवॉर्ड मिले हैं. यह भी पढ़ें: चार महीने की ‘राहा’ का इस तरह से ख्याल रखते हैं रणबीर-आलिया, बेटी के लिए लेंगे काम से ब्रेक (This is How Ranbir-Alia Takes Care of Four-Month-Old ‘Raha’, Will Take a Break From Work for Daughter)

रणबीर कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'रॉकस्टार' रणबीर कपूर ने पिछले साल अप्रैल महीने में आलिया भट्ट से शादी की थी और शादी के कुछ ही महीने बाद कपल बेटी राहा के माता-पिता बन गए. रणबीर अपनी ज़िंदगी में प्यार और चार्म लाने के लिए आलिया भट्ट को सारा क्रेडिट देते हैं.

रणवीर सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण को अपना लकी चार्म मानते हैं. यही वजह है कि वो अक्सर अपनी लाइफ में होने वाली हर अच्छी चीज़ के लिए अपनी पत्नी को क्रेडिट देते हैं.

विक्की कौशल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल शादी के बाद से अक्सर अपनी पत्नी कैटरीना की तारीफों के पूल बांधते नज़र आते हैं. उनका मानना है कि पत्नी कैटरीना कैफ उनकी असली आलोचक हैं और वो नाराज़ हुए बगैर ही उनकी गलतियां बताती हैं.

सैफ अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने पहली पत्नी अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद करीना कपूर से शादी की थी. सैफ अपनी पत्नी करीना की अक्सर तारीफ करते हैं. एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि करीना उनकी लाइफ में स्थिरता लेकर आई हैं.

विराट कोहली

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से न सिर्फ बेपनाह प्यार करते हैं, बल्कि उनकी काफी इज्जत भी करते हैं. क्रिकेटर ने हाल ही में अपनी पत्नी अनुष्का को उनके लिए किए गए त्याग के लिए धन्यवाद कहा था. यह भी पढ़ें: इवेंट में सरेआम दीपिका पादुकोण ने किया रणवीर सिंह को इग्नोर, दोनों के रिश्ते को लेकर लोगों ने लगाए ये कयास (Deepika Padukone Publicly Ignored Ranveer Singh at The Event, People Speculated This About Their Relationship)

निक जोनस

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वाली प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी की है. निक जोनस देसीगर्स को अपनी पत्नी के तौर पर पाकर खुद को खुशकिस्मत समझते हैं. वो अपनी लाइफ में सक्सेस के लिए अपनी पत्नी को क्रेडिट देते हैं.

Share this article