मुंबई में हुए एक इवेंट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के बारे में खुलासा किया. एक्टर के खुलासे को सुनकर उनकी पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर बड़ा स्वीट सा रिएक्शन दिया.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी टाउन के मोस्ट पॉपुलर सेलेब्रिटी कपल्स में से एक हैं. काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल इसी साल 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधा है. हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्टाइल अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
वेंट के दौरान अवॉर्ड लेने के बाद एक्टर ने स्पीच देते हुए कहा कि इस अवॉर्ड वे अपनी पत्नी को डेडिकेट करते हैं.
शेरशाह एक्टर ने कहा- ''शादी के बाद ये मेरा दूसरा अवॉर्ड है. पहला अवॉर्ड मुझे एक्टिंग के लिए मिला था और आज दूसरा अवॉर्ड मुझे स्टाइल के लिए मिला है. मुझे लगता है कि मेरे पत्नी कियारा आडवाणी ये जानकर बहुत खुश होगी कि मैं एक अच्छा एक्टर तो हूं, साथ बहुत स्टाइलिश भी हूं. ये अवॉर्ड उनके लिए ही हैं और मेरे उन सभी स्टाइलिश और डिज़ाइनरों के लिए जो मुझे कूल लुक देते है. आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद.''
अपने एक्टर की इस स्पीच पर उनकी पत्नी कियारा ने अपना ढेर सारा प्यार लुटाया है. कियारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, साथ में स्वीट सा कैप्शन लिखा- इनके पास मेरा पूरा दिल है. इस के बाद से सिडकियारा के फैन उनपर अपना प्यार बरसाने लगे.
बता दें कि सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी. कपल ने इसी साल फरवरी में राजस्थान के जैसलमेर में साथ फेरे लिए. और मुंबई में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों और कलीग्स के लिए रिसेप्शन होस्ट किया.