बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे बढ़ते जा रहे हैं. रियलिटी शो के इस कंटेस्टेंट ने हाल ही में अपनी फर्स्ट ब्रांड न्यू कार- टाटा हरियर खरीदी, जिसकी कीमत 30 लाख रूपये हैं. और अब शिव ठाकरे ने अपना नया रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम है ठाकरे- चाय और स्नैक्स.
बिग बॉस 16 में दर्शकों का दिल जीतने वाले कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ने अपना नया रेस्टोरेंट खोला है. उनके इस रेस्टोरेंट का नाम है- ठाकरे चाय और स्नैक्स. बीबी-16 के इस कंटेस्टेंट ने मुंबई, पुणे और अपने होमटाउन-अमरावती में जॉइंट स्नैक्स लॉन्च करने का फैसला किया है.
अपने इस न्यू वेंचर के लॉन्च के अवसर पर शिव ठाकरे मीडिया के साथ रूबरू हुए. मीडिया के साथ बात करते हुए शिव ने कहा- वे अपने इस ब्रांड ठाकरे- चाय और स्नैक को आगे बढ़ाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.
शिव ठाकरे ने कहा- 'पिछले कई सालों से मैंने जो भी मेहनत की है, मुझे उसका फल मिल रहा है. मैं अपने ब्रांड को आगे ले जाने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं. मैं इसकी कई सारी ब्रांचेज खोलना चाहता हूँ और मैं इस कोशिश में लगा हुआ हूं. जहां तक फिल्मों की बात है उम्मीद है 6 महीने या 1 साल बाद मैं अपनी फिल्म के प्रीमियर पर आपसे मिल सकता हूं और आप सभी लोग मेरे काम की तारीफ करेंगे. मैं इस बारे में काम कर रहा हूँ.'
बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर अप रहे शिव ने अपने न्यू वेंचर खोलने के मौके पर अपने पेरेंट्स के रिएक्शन के बारे में बताया. एक्टर ने कहा- ‘’मैंने उन्हें इस न्यू वेंचर के बारे में बताया था. लेकिन उन्हें मेरी ये सारी प्लानिंग समझ नहीं आई. जब मैं अपने घर अमरावती जाऊंगा तो मैं उन्हें दोबारा समझाऊंगा. लेकिन वे बहुत खुश हैं."