बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद से अपनी बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक अच्छी और ज़िम्मेदार मां बनकर अनुष्का अपनी लाड़ली की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लाड़ली का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था, जो अब दो साल से भी ज्यादा की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक विरुष्का ने अपनी बेटी वामिका का चेहरा फैन्स को नहीं दिखाया है. आखिर विरुष्का ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा क्यों छुपा कर रखा है, इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है.
दरअसल, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटी के जन्म के समय ही यह तय कर लिया था कि वो सोशल मीडिया और मीडिया के सामने वामिका का चेहरा रिवील नहीं करेंगे, जबकि फैन्स कब से वामिका का चेहरा देखने के लिए तरस रहे हैं. अनुष्का और विराट ने कई बार अपनी बेटी की फोटोज़ भी शेयर कीं, लेकिन उन्होंने कभी उसका चेहरा फैन्स को नहीं दिखाया. यह भी पढ़ें:
चार महीने की ‘राहा’ का इस तरह से ख्याल रखते हैं रणबीर-आलिया, बेटी के लिए लेंगे काम से ब्रेक (This is How Ranbir-Alia Takes Care of Four-Month-Old ‘Raha’, Will Take a Break From Work for Daughter)
कुछ समय पहले ही अनुष्का ने सोशल मीडिया या मीडिया के सामने अपनी बेटी का चेहरा न दिखाने के पीछे की वजह का खुलासा भी किया था. एक्ट्रेस की मानें तो पैरेंट्स के तौर पर वो नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हों. कपल का मानना है कि उन्होंने सिक्योरिटी, प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए अपनी बेटी वामिका का चेहरा नहीं दिखाने का फैसला किया.
विरुष्का की लाड़की की एक झलक पाने को बेताब फैन्स का सवाल है कि आखिर कब तक अनुष्का अपनी बेटी के चेहरे को सबसे छुपाकर रखेंगी या फैन्स को उनका चेहरा देखने के लिए और कितना इंतज़ार करना होगा. इस बारे में अनुष्का का कहना है कि जब उनकी बेटी बड़ी हो जाएंगी तो वो ये सारी पाबंदी हटा देंगी. इसका मतलब यह है कि वामिका का चेहरा देखने के लिए फैन्स को उनके बड़े होने तक का इंतज़ार करना होगा.
आपको बता दें कि एक बार अनुष्का शर्मा और वामिका की तस्वीरें फैन्स के हाथ लग गई थीं, लेकिन तब अनुष्का ने फैन्स से गुज़ारिश की थी कि वो उन तस्वीरों को शेयर न करें. वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर अनुष्का और विराट अपनी लाड़ली के साथ फोटोज़ शेयर करते हैं, लेकिन तस्वीरों में बेटी का चेहरा दिखाने से हर बार बचते हैं.
कपल की लव स्टोरी की बात करें तो यह किसी परियों की कहानी से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. इस ऐड शूट के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. साल 2014 में जब मेलबर्न में विराट कोहली ने शतक जड़ा था, तब उस मैच को देखने के लिए अनुष्का भी पहुंची थीं, फिर दोनों के बीच डेटिंग का सिलसिला शुरु हो गया. यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उज्जैन मंदिर जाने पर बोली कंगना रनौत, कहा- ‘अच्छा उदाहरण सेट कर रहा है पावर कपल’ (Kangana Ranaut On Anushka Sharma, Virat Kohli Visiting Ujjain Temple, ‘Such A Good Example This Power Couple Is Setting’)
गौरतलब है कि कपल ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की थी. इस शादी को रॉयल बनाने के लिए कपल ने पानी की तरह पैसा बहाया था. एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेने के बाद विरुष्का ने दिल्ली और मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी, जिसमें ग्लैमर और क्रिकेट वर्ल्ड की तमाम हस्तियां पहुंची थीं.