Close

दलजीत कौर ने हनीमून की अनेक सेल्फीज़ में से निखिल पटेल के साथ शेयर की ‘फर्स्ट सेल्फी’, ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिया न्यूली वेड्स कपल (Dalljiet Kaur Shares ‘First Of Many Selfies’ From Honeymoon With Nikhil Patel As They Twin Black Outfits)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी इंस्टा स्टोरीज़ में शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हीं में से एक सेल्फी फोटो में दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए. ये तस्वीर कपल के हनीमून पर जाने से पहले की है.

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल 18 मार्च यानी बीते शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पे शेयर की हैं. शादी के बाद हनीमून पर जाते हुए का एक वीडियो भी दलजीत ने शेयर किया है.

साथ अपनी इंस्टा स्टोरी में दलजीत ने एक फोटो भी शेयर की हैं. इस फोटो में न्यूली वेड्स कपल ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करता हुआ नज़र आ रहा है.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में निखिल के साथ ली गई सेल्फी को पोस्ट करते हुए दलजीत ने कैप्शन लिखा-  हमारे हनीमून @nikpatel की अनेकों तस्वीरों में से सबसे पहली फोटो. इस सेल्फी फोटो में न्यूली वेड्स कपल ब्लैक कलर के मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नज़र आ रहा है. हनीमून पर जाने से पहले कपल ने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट क्लिप भी पोस्ट की है. इन इंस्टाग्राम रील्स में कपल ने अनेक एडवेंचर्स के हिंट्स दिए हैं, जो हनीमून शुरू होने के साथ ही होंगे.

इससे पहले दलजीत ने निखिल के साथ इंस्टाग्राम पर एक और छोटी सी क्लिप शेयर की है. इस क्लिप में वह अपनी शादी अटायर में लगेज कार्ट पर बैठी हुई हैं. कैमरे की ओर हाथ हिलाते और किस देते हुए दिखाई दे रही हैं और निखिल कार्ट गाड़ी को होटल के गलियारे में खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Share this article