बी टाउन की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी और बॉलीवुड दिवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फैशन स्टाइल सेंस और फिटनेस के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. पहले अरबाज खान से तलाक, फिर अपने से उम्र में छोटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग खुल्लम खुल्ला रोमांस को लेकर मलाइका हमेशा ही न्यूज़ में बनी रहती हैं. इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है और मलाइका इससे पहले कई बार ट्रोलर्स को जवाब भी दे चुकी हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अर्जुन संग अपने रिश्तों और अरबाज़ के साथ अपने तलाक पर खुलकर बात की है और बताया है कि अरबाज़ (Arbaaz Khan) से तलाक के बाद और अर्जुन के लाइफ में आने के बाद उनकी ज़िंदगी कितनी बदली.
मलाइका ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की थी, जहां उन्होंने कहा कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप खुद से छोटे शख्स के साथ प्यार में हैं, क्योंकि वो छोटा है तो आपको भी यंग फील कराता है. इससे मुझे खुशी महसूस होती है. मैं इसे लेकर बुरा महसूस नहीं करती.. क्यों करूं?"
मलाइका से इवेंट में पूछा गया कि उन्हें खान सरनेम से कितना फायदा हुआ, तो वो बोलीं, "बहुत फायदा हुआ लेकिन इसके बावजूद मुझे मेहनत करनी पड़ी. खुद को प्रूव करना पड़ा. मुझे नहीं लगता कि एक फेमस सरनेम ही मेरे जीवन में वह सब कुछ था जो मैं करना चाहती थी. इसने मेरे लिए बहुत सारे दरवाजे खोल दिए लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में मुझे अपने खान सरनेम के बिना ही काम करना होगा. मुझे इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और रोज खुद को साबित करना पड़ा."
मलाइका ने आगे कहा, "तब सबने कहा, मैं खान सरनेम छोड़ कर बहुत बड़ी गलती कर रही हूँ. उस पर तलाक के बाद प्यार होना और वो भी अपने से छोटे उम्र के मर्द से प्यार हो जाना और भी बड़ी गलती थी. लोग कहने लगे थे तुम्हारा दिमाग़ खराब हो गया है. तुम होश खो बैठी हो, लेकिन प्यार उम्र थोड़े ही देखकर होता है." मलाइका ने आगे कहा, "मेरे मन में अपने एक्स ससुराल वालों और एक्स परिवार के लिए आज भी उतना ही सम्मान है, उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. मेरा एक बच्चा है, और मैं उस परिवार का अभी भी हिस्सा हूं."
मलाइका ने अर्जुन संग शादी के सवाल पर कहा, "मैं अभी रिलेशनशिप फेज को इंजॉय कर रही हूँ. शादी के बारे में अभी हम कुछ नहीं कह सकते. अभी हम प्री-हनीमून पीरियड पर हैं."