सोशल मीडिया इंफ्लुंसर और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद के फैशन सेंस के बारे में एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी राय देते हुए कहा है कि वे उनके अजीबोगरीब फैशन के बिलकुल भी फैन नहीं है. हाल ही में एक्टर रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस के बारे में करीना कपूर के साथ खुलकर बातचीत करते हुए ये बात कही.
अपने अजीबोगरीब फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुंसर उर्फी जावेद को बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने डाउन थंब दिखाया है. डाउन थंब दिखाने की वजह है कि उनका अजीबोगरीब फैशन सेंस. हाल ही में मिर्ची प्लस के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ हुई कैंडिड कन्वर्सेशन में रणबीर कपूर प्लेकार्ड खेलते हुए नज़र आए.
हाल ही में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में दिखाई दिए बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को करीना कपूर ने अलगअलग इमेजेस दिखाईं, जिसमें सेलेब्स अलग अलग ड्रेस में डिफरेंट लुक में थे. लेकिन इन इमेजेज में उन सेलेब्स के फेस नहीं लगे हुए थे.
फन गेम खेलते हुए एक्टर ने एक्ट्रेस की अटायर के बेस पर उनकी पहचान की. और उनके फैशन सेन्स पर अपना रिव्यु दिया. करीना कपूर ने उर्फी का प्लेकार्ड दिखाया और कहा, "मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि यह शख्स कौन है?"
रणबीर ने जवाब दिया- क्या ये उर्फी है? उर्फी के फैशन स्टेटमेंट पर अपना रिव्यु देते हुए रणबीर बोले- मैं ऐसे फैशन का बिलकुल भी फैन नहीं हूँ. लेकिन मेरा मानना है कि हम आज ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां पर ऐसा फैशन तभी करें जब हम अपनी स्किन के साथ कम्फ़र्टेबल हो.
करीना बीच में टोकते हुए पूछा- गुड टेस्ट और बेड टेस्ट रणबीर? तो एक्टर ने तुरंत जवाब दिया- बेड टेस्ट. बता दें कि उर्फी ने अपने अजीबोगरीब फैशन सेन्स से रणवीर सिंह, मसाबा गुप्ता और कंगना रनौत सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्स का ध्यान अपनी खींचा है.