करीना कपूर खान न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस है, बल्कि दो छोटे-छोटे बच्चों की प्यारी मां और परफेक्ट हाउसवाइफ भी है. हाल ही में दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ का खुलासा किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान उन स्टार्स में से एक हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ में ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में परफेक्ट बैलेंस करना जानती हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बेबो ने इस बात की स्वीकार किया है कि उन्हें घर संभालना और घर को मैनेज करना बहुत अच्छा लगता है. एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि घर के कुछ स्पेशल डिपार्टमेंट ऐसे हैं, जिन्हें वे स्वयं स्टिकली मैनेज करती हैं. खासतौर से कि उनके घर के फ़ूड डिपार्टमेंट को.
फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए 'जब वी मैट' एक्ट्रेस करीना कपूर ने बताया- मुझे हाउसवाइफ का किरदार निभाना अच्छा लगता है. सब मेरे डिपार्टमेंट हैं. ये प्लानिंग करने से लेकर कि घर में बच्चे क्या खाते हैं. उनकी प्लेडेट्स, उनकी क्लासेज सभी कुछ. आमतौर पर घर में क्या खाना बनेगा, साहेब क्या खाते हैं- मुझे ये सब मैनेज करना अच्छा लगता है. मुझे मल्टीटास्किंग होना पसंद है. मुझे एक्टर होना, स्टार होना, हाउसवाइफ- ये सब किरदार निभाना अच्छा लगता है.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब भी उनके घर में पार्टी होती है, तो वे और भी ज्यादा उत्साहित हो जाती हैं. घर संभालना मुझे पसंद है. अगर घर में कोई गेस्ट आने वाला है, तो मैं खुद से टेबल साफ़ करती हूँ. या फिर कहती हूँ कि ऐसे करो, वैसे लगाओ. मुझे ये सब काम करना अच्छा लगता है। ये सब मेरे काम के पार्ट हैं.
42 वर्षीय एक्ट्रेस ने ये भी कहा- वे अपने बच्चों- तैमूर और जेह को भी ये सब सिखाती हैं, उन्हें ट्रैन्ड करती हैं. घर के छोटे छोटे कामों में उनसे मदद लेती हैं.
जब घर में उनके ग्रैंड पैरेंट्स आते हैं, तो वे बहुत एक्ससाइटेड होते हैं. मैं टिम से कहती हूं कि- आओ, टेबल लगाने में मेरी हेल्प करो' बच्चे घर में पापा सैफ को कुकिंग करते हुए देखते हैं. वे सैफ को खाना बनाते हुए देखते हैं. डिज्नीलैंड घूमने जाने से ज्यादा कीमती है हमारा आपस में साथ रहना.