एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) का जेंडर इक्वालिटी पर एक वीडियो (Sonali Kulkarni's viral video) कल से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और कल से ही सुर्खियां बंटोर रहा है. इस वीडियो में सोनाली कुलकर्णी ने महिलाओं के बढ़ते डिमांडिंग नेचर और लड़कों पर बढ़ते प्रेशर पर अपनी बात रखी है. एक ओर जहां सोनाली कुलकर्णी के इस वीडियो को कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी बातों से सहमत नज़र आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोनाली को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने सोनाली कुलकर्णी के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए उन पर निशाना साधा (Urfi Javed SLAMS Sonali Kulkarni) है.
उर्फी ने सोनाली कुलकर्णी के उस बयान का विरोध (Urfi Javed On Sonali Kulkarni) किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि लड़कियां आलसी हो गई हैं और ट्वीटर पर एक लम्बा चौड़ा ट्वीट करते हुए कहा कि लड़कियों को हक है डिमांड रखने का. उर्फी जावेद ने सोनाली के वीडियो को ट्विटर पर रीट्वीट करते हुए लिखा, "आपने जो भी कहा, वो बेहद असंवेदनशील है. आप आज की मॉडर्न महिलाओं को आलसी कह रही हैं, जबकि वो अपना काम और घर दोनों को एक साथ बखूबी हैंडल कर रही हैं? वो अगर एक अच्छा पैसा कमाने वाले पति की ख्वाहिश करती हैं, तो इसमें क्या बुरा है. पुरुषों ने सदियों तक महिलाओं को सिर्फ बच्चे पैदा करने की मशीन समझा और हां, शादी की सबसे ज़रूरी वजह रही- दहेज. लड़कियों, तुम मांगने या डिमांड करने में बिलकुल भी डरना मत. हां आप सही कह रहे हो कि लड़कियों को काम करना चाहिए, लेकिन ये प्रिवलेज सभी को नहीं मिलता है. शायद आप इसे देख नहीं पा रही हैं."
बता दें कि सोनाली बेंद्रे का जो पांच मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने मॉडर्न लड़कियों का ज़िक्र करते हुए कहा है, "बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं. उनको ऐसा बॉयफ्रेंड चाहिए या ऐसा पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास घर हो. जिसको ये पता हो कि उसे इन्क्रिमेंट्स मिलने वाले हों. लेकिन उस लड़की में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो कह पाएं कि मैं क्या करूंगी, जब तुम मुझसे शादी करोगे. मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि आप सभी के घर में ऐसी लड़कियां, ऐसी स्त्री निर्माण कीजिए जो सक्षम हैं, जो अपने आप के लिए कमा पाएं. जो ये कह पाएं कि हमें घर में नया फ्रिज लेना है तो आधे पैसे तुम दो और आधे पैसे मैं दूंगी. मैं झगड़े नहीं कह रही हूं. झगड़ा करने की बात नहीं कह रही हूं. लेकिन उसमें इतनी काबिलियत हो… क्योंकि मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता.
सोनाली ने आगे कहा, "मेरी एक दोस्त लड़का ढूंढ रही थी शादी के लिए, उसने मुझसे कहा कि 50 हजार के नीचे तो नौकरी चाहिए ही नहीं. और अच्छा होगा कि वो अलग रहता होगा. किसको चाहिए सास-ससुर की झंझट और उसके पास चार पहिया तो होनी ही चाहिए. मैंने कहा तुम कोई मॉल में आई हो. तुम्हें एक इंसान चाहिए कि कोई ऑफर्स चाहिए! ये बहुत ही शर्मनाक है. और मुझे ऐसा लगता है कि 18 साल के जब हो जाते हैं लड़के तो उन पर प्रेशर रहता है कि पढ़ाई खत्म होने को है. अब बस खत्म हो गया मस्ती-मजाक. अब कमा लो। फैमिली को सपोर्ट करो. और मुझे अपने भाइयों के लिए रोना आता है. अपने पति के लिए."
सोनाली ने वीडियो में और भी बहुत कुछ ऐसा कहा है कि सोशल मीडिया दो गुटों में बट गया. जहां कुछ ने सोनाली की इन बातों की तारीफ की, वहीं कुछ लोग इन बातों के लिए सोनाली को फटकार भी लगा रहे हैं.