Close

बिगबॉस OTT विनर दिव्या अग्रवाल ने ओपन लेटर लिखकर अनुराग कश्यप से मांगा काम, कहा, ‘मुझे कोई शर्म नहीं’, लोगों ने उड़ाया मज़ाक (Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal Shares Open Letter For Anurag Kashyap, Asks For Audition: ‘Mujhe koi sharam nahi’, Gets Trolled)

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल (Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal) एक बार फिर से न्यूज़ में हैं. उनके न्यूज़ में आने की वजह एक वीडियो है जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के नाम एक ओपन लेटर भी जारी (Divya Agarwal Shares Open Letter For Anurag Kashyap) किया है और उनसे काम मांगा है. उनकी ये पोस्ट तेज़ी से वायरल (Divya Agarwal's viral video) हो रही है.

हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कह रही हैं, "अनुराग कश्यप सर, ये मेरा आपके लिए ओपन लेटर है. देखो 15 साल से हूं इंडस्ट्री में. बहुत काम किया है और अभी भी बहुत काम मिल रहा है. मुझे ऐसे ऑफर आ रहे हैं बिल्डिंग से कूद जाओ. झगड़े करो और रियलिटी शोज करो. इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन मैं वो करना चाहती हूं जिसमें मेरा दिल लगे. मैंने आपको सबसे पहले एक वर्कशॉप में पृथ्वी थिएटर्स में देखा था और मैं आपके साथ तभी से काम करना चाहती हूं.'

दिव्या ने आगे कहा, "मैं अपने सोशल मीडिया का पूरा फायदा उठाते हुए ये ओपन लेटर दे रही हूं आपको. मैं ये नहीं कह रही हूं कि आप मुझे खैरात में वेब शो या फिल्म दे दीजिए, ऐसा कुछ भी नहीं कह रही हूं. बस मुझे ये बताएं कि ऑडिशन कैसे दूं क्योंकि 15 साल से काम करने के बावजूद मुझे नहीं पता. मुझ तक सही शख्स अब तक नहीं पहुंच पाए हैं इसलिए मैं क्लूलेस हूं. आप बस ऑडिशन के लिए बता दीजिए, चाहे एक दिन में 10 हों, 20 हों या 50 हों, मुझे परवाह नहीं है. मुझे बहुत काम मिल रहा है लेकिन मुझे ये नहीं चाहिए, मुझे उस तरह का काम चाहिए, जो आप करते हैं. ये ओपन लेटर है, मैं मुंहफट हूं और ऐसा करने में मुझे कोई शर्म नहीं है."

एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे काम मांगने में कोई शर्म नहीं है. एक्ट्रेस के वीडियो पर यूजर्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ लोग जहां एक्ट्रेस के इस हिम्मत की दाद दे रहे हैं और उनका सपोर्ट कर रहे . वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल (Divya Agarwal trolled) करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'ये कोई तरीका है भीख मांगने का' तो वहीं एक यूजर ने उन्हें ओवर एक्टिंग की दुकान कहा है. तो एक अन्य ने लिखा कि अगर अनुराग कश्यप इसे फिल्मों में लेगा तो लोग उनकी फिल्में देखना बंद कर देंगे.

Share this article