Close

होली स्पेशल: नारियल-मावा वाली गुझिया (Holi Special: Nariyal-Mawa Wali Gujiya)

रंगों और गुजिया के बिना होली का त्यौहार अधूरा है, तो चलिए गुजिया बनाकर और अपने करीबियों को रंग लगाकर होली के त्यौहार को खुशियों से सजाएँ.

सामग्री:

  • 2 कप मैदा
  • 2 टेबलस्पून देसी घी
  • 250 ग्राम मावा (मैश किया हुआ)
  • 2 टेबलस्पून देसी घी
  • नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 कप पिसी हुई शक्कर
  • आधा टीस्पून इलायची पाउडर
  • तलने के लिए तेल

विधि:

  • कवरिंग के लिए मैदे में घी और पानी मिलाकर गूंध लें.
  • 10 मिनट के लिए ढंककर अलग रख दें.
  • बाउल में मावा, नारियल, पिसी हुई शक्कर और इलायची पाउडर मिलाकर फिलिंग तैयार करें.
  • गुंधे हुए आटे की छोटी-छोटी पूरियां बेलकर उसके अंदर फिलिंग भरें और गुझिया का शेप दें.
  • गरम तेल में गुझिया को सुनहरा होने तक तल लें.

Share this article