Close

महाराष्ट्रियन फ्लेवर: पूरनपोली (Maharashtrian Flavour: Puranpoli)

कुछ मीठा खाने का मन है, तो चलिए घर पर ही बनाते हैं इंस्टेंट से बनने वाली डिश, जो खाने में भी स्वादिष्ट हो और बनाने में भी आसान-

सामग्री:

कवरिंग के लिए:

  • 2 कप मैदा
  • 1 टीस्पून नमक
  • 2 टेबलस्पून गुनगुना घी
  • पानी आवश्यकतानुसार

पूरन बनाने के लिए:

  • 1-1 कप चना दाल और शक्कर
  • 3 कप पानी
  • 1-1 टीस्पून इलायची पाउडर और जायफल पाउडर

विधिः

  • पूरन बनाने के लिए कुकर में चना दाल और पानी डालकर एक सीटी आने तक पकाएं.
  • पानी निथार लें. ठंडा होने पर दरदरा मैश कर लें.
  • इसमें शक्कर, इलायची पाउडर और जायफल पाउडर मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं.
  • लगातार चलाते हुए पानी सूखने तक पकाएं.
  • कवरिंग की सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें.
  • ढंककर 30 मिनट तक रखें. लोई लेकर एक टेबलस्पून पूरन भरकर बेल लें.
  • तवे पर घी लगाकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • गरम-गरम सर्व करें

Share this article