इसमें कोई दो राय नहीं है कि अनुराग कश्यप बॉलीवुड के एक बेहतरीन डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, एक्टर और निर्माता हैं. फिल्मों के लिए उन्हें अब तक 4 फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुके हैं. हालांकि प्रोफेशन लाइफ में वे जितने काबिल रहे हैं, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादित रही है. एक दौर ऐसा भी था जब उनकी निज़ी ज़िंदगी में इतनी उथल-पुथल मची हुई थी कि अनुराग शराब पीने के आदी हो गई थे. शराब पीने की आदत के चलते उनकी सेहत ही नहीं, बल्कि उनका भी काफी बुरा हाल हो गया था, जिसके बाद निजात पाने के लिए उन्हें रिहैब सेंटर जाना पड़ा था.
अपने एक हालिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने तीन साल से भी ज्यादा समय तक डिप्रेशन का सामना किया. डायरेक्टर बताते हैं कि यह वही समय था, जब उनकी बेटी आलिया कश्यप को पैनिक अटैक आने लगे थे. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि कैसे साल 2019 में ट्विटर से चले जाने पर उनकी बेटी को रेप की न सिर्फ धमकियां मिल रही थीं, बल्कि उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा था. यह भी पढ़ें: जब नशे में धुत होकर अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे थे कपिल शर्मा, करियर बुरे दौर में हुए थे शराब के आदी (When Kapil Sharma Got Drunk and Came to Meet Amitabh Bachchan, He Was Addicted to Alcohol in Bad Phase of Career)
इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया कि करीब ढाई साल तक वो बहुत बीमार रहे, पहले दोनों कान फट गए थे, फिर उन्हें हार्ट अटैक आ गया. उनका कहना है कि वो डाइव बोट पर ही काफी समय तक रहे, क्योंकि डाइविंग करते समय उनके कान के पर्दे फट गए थे, जिसके चलते उन्हें बहुत कम सुनाई देता था. जब तक उनका कान ठीक नहीं हुआ, तब तक वो बोट पर ही रहे. कान के ठीक होने के एक महीने बाद हार्ट अटैक आ गया और फिर अस्थमा अटैक. इस तरह से एक के बाद एक कई हेल्थ इश्यूज होने लगे.
आगे अनुराग ने बताया कि उनके साथ ये सारी चीज़ें उस वक्त शुरु हुईं, जब उनकी बेटी को रेप की धमकियां मिलने लगीं. इन धमकियों के चलते उन्हें एंजायटी अटैक आने लगे और उन्होंने ऑनलाइन अपनी राय रखना बंद कर दिया. इस घटना के चलते उन्हें पीने की लत लग गई और एक्सरसाइज़ करना कम हो गया. उन्होंने कहा कि वो एक के बाद एक खुद ही अपनी सेहत खराब करने वाले काम करने लगे.
शराब पीने के चलते एक के बाद कई सारी समस्याएं होने लगी, जिसके बाद इस लत से छुटकारा पाने के लिए उन्हें रिहैब सेंटर जाना पड़ा. रिहैब सेंटर में जाने के बाद उनके पैर की नस फट गई थी, जिसके चलते उन्हें करीब 4 महीने तक व्हील चेयर पर रहना पड़ा, नतीजा यह हुआ कि उनका फिर से ड्रिंक शुरु हो गया और बाद में फिर से अस्थमा का अटैक आ गया.
करीब ढाई साल में उनकी हालत बद से बदतर होती गई और लगातार सेहत डाउन होती रही. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरु किया और शराब पीने की लत को कंट्रोल किया. धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार होने लगा और वो अब पहले से काफी बेहतर हो गए हैं.
अनुराग ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह की नेगेटिविटी को देखने के बाद उन्होंने ट्विटर से दूरी बना ली थी. हालांकि उन्होंने पहले कहा था कि अपने माता-पिता और बेटी को मिल रही धमकियों के चलते उन्होंने साल 2019 में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था. यह भी पढ़ें: #HBD Rohit Shetty: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने पुलिस स्टेशन में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, जुहू बीच स्टेशन का किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें और वीडियो (Film Maker Rohit Shetty Celebrates Birthday At Police Station, Inaugurates Juhu Beach Station, See Pics And Video)
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप की पहली शादी आरती बजाज से हुई थी, बाद में उन्होंने एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन से शादी कर ली थी, लेकिन कल्कि भी उनसे अलग हो चुकी हैं. उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'पांच' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मसान', 'क्वीन', 'उड़ता पंजाब', 'सांड की आंख' और 'धूमकेतु' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया.