Close

जब नशे में धुत होकर अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे थे कपिल शर्मा, करियर बुरे दौर में हुए थे शराब के आदी (When Kapil Sharma Got Drunk and Came to Meet Amitabh Bachchan, He Was Addicted to Alcohol in Bad Phase of Career)

'द कपिल शर्मा शो' के ज़रिए दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कपिल अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के बुरे फेज़ के बारे में बात करते हुए मज़ेदार किस्सा भी शेयर किया. एक्टर ने बताया कि एक ऐसा दौर भी आया था, जब वो एंग्जाइटी और डिप्रेशन के चलते शराब पीने के आदी हो गए थे. हद तो तब हो गई जब वो एक बार नशे में धुत होकर अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए पहुंच गए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि कपिल शर्मा इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने न सिर्फ अपने करियर से जुड़े बुरे दौर के बारे में खुलकर बात की, बल्कि उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से नशे की हालत में मिलने का मज़ेदार किस्सा भी शेयर किया. यह भी पढ़ें: जब शूटिंग के दौरान भारती सिंह को हुआ लेबर पेन, आनन-फानन में कॉमेडी क्वीन को उठाना पड़ा यह कदम (When Bharti Singh Suffered Labour Pain During Shooting, Comedy Queen Took This Step)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपिल ने कहा कि एक वक्त था जब वो काफी लो फील कर रहे थे, लोगों को उनके जोक्स पर हंसी नहीं आ रही थी. अपने करियर से इस बुरे वक्त में वो एंग्जाइटी और डिप्रेशन के शिकार हो गए. इन सबसे बचने के लिए उन्होंने शराब पीना शुरु कर दिया था. कॉमेडियन व एक्टर ने बताया कि उस दौरान अजय देवगन ने भी एक बार शूट कैंसिल कर दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की मानें तो उस दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार्स भी समझ गए थे कि उनका बुरा वक्त चल रहा है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा इसके लिए उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि करियर के उस बुरे दौर में कुछ भी चीज़ें सही नहीं हो रही थीं, जिसके चलते वो शराब के आदी हो गए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब उनकी फिल्म 'फिरंगी' रिलीज़ होने वाली थी, तब बिग बी उस फिल्म के लिए वॉइस ओवर कर रहे थे. उन्हें उस स्टूडियो में जाना था, जहां पर डबिंग चल रही थी. कपिल की मानें तो वो अपनी पत्नी गिन्नी के साथ स्टूडियो गए. उस वक्त सुबह के 8 बजे रहे थे और उन्होंने पहले से ही दो पैग लगा लिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन फिल्म 'फिरंगी' का वॉइस ओवर खत्म करने के बाद अपनी फिल्म के लिए डबिंग कर रहे थे. ऐसे में कपिल ने नशे की हालत में उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन उनके स्टाफ ने मना कर दिया, बावजूद इसके वो बिग बी से मिलने की ज़िद पर अड़े रहे. आखिरकार बिग बी ने मिलने के लिए उन्हें अंदर बुलाया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपिल ने आगे बताया कि बिग बी से मिलते ही उन्होंने पत्नी गिन्नी को उनकी बहू के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया. साथ ही उनके पैर छूए और उनका शुक्रिया अदा किया. बिग बी से मिलने के बाद जब कपिल वहां से निकले तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को मैसेज किया और शराब पीकर मिलने के लिए उनसे माफी मांगी. उस वक्त कपिल को जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा था- जीवन संघर्ष है, जीवन चुनौतियों का दूसरा नाम है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, कपिल ने शाहरुख खान का ज़िक्र करते हुए यह भी बताया कि करियर के बुरे दौर में एक बार किंग खान उनसे मिलने आए थे. उस वक्त शाहरुख खान ने उन्हें इस फेज़ से बाहर निकालने में काफी मदद की थी. इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी बुरे दौर से बाहर निकलने में उनकी बहुत हेल्प की थी. यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक से लेकर सिद्धार्थ सागर तक, जब इन कॉमेडियन्स ने अलग-अलग वजहों से छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो’ (From Krushna Abhishek to Sidharth Sagar, When These Comedians Quit ‘The Kapil Sharma Show’ for Different Reasons)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट निर्मित फिल्म 'ज्विगाटो' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिसके साथ करीब 6 साल बाद कपिल शर्मा की फिल्मों में वापसी हो रही है. इस फिल्म में कपिल के साथ शहाना गोस्वामी फीमेल लीड़ रोल में नज़र आएंगी.

Share this article