बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर्स की उन बेस्ट ड्रेस्ड सेलिब्रिटीज में से थी, जिन्होंने अपने शानदार लुक से फैंस का दिल जीत लिया. ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन के साथ ग्लव्स पहने हुए दीपिका बेहद स्टनिंग लग रही थी. उत्साह और रोमांच से भरे ऑडियंस के बीच में एक्ट्रेस ने स्टेज पर आकर फिल्म 'आरआरआर' के नाटू-नाटू सॉन्ग के शानदार परफॉरमेंस की अनाउंसमेंट की.
ऑस्कर की बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में इस सॉन्ग के जीतने के बाद ऑस्कर पार्टी हुई. इस ऑस्कर पार्टी में दीपिका का पिंक कलर की शार्ट फर ड्रेस में न्यू लुक देखने को मिला. इस न्यू लुक में आने के बाद दीपिका ने वैनिटी फेयर पार्टी के लिए अपने हॉलीवुड और बॉलीवुड कलीग्स के साथ अनेक फोटोज़ क्लिक कीं.
पिंक कलर की फर ड्रेस में क्लिक की गई तस्वीरों को दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, साथ में कैप्शन लिखा- और #VFOscars @naeemkhannyc @cartier के बाद' ऑस्कर में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराने के बाद दीपिका ने ब्लैक ग्लव्स, शॉर्ट पिंक फर ड्रेस और स्टॉकिंग पहने हुए एक अलग ही लुक में नज़र आईं.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को पॉइंटेड ब्लैक हील्स, डायमंड ज्वेलरी, ब्लू आई मेकअप और टाईड बन के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया.
सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का ये ऑस्कर लुक जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के ये लुक लोगों का दिल जीत रहा है.
आलिया भट्ट, सामंथा रुथ से लेकर कंगना रनौत तक मीडिया पर एक्ट्रेस के इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. आलिया ने कमेंट करते हुए दीपिका को स्टनर कहा है, तो कंगना ने उन्हें स्टैंडिंग टॉल कहते हुए दीपिका की तारीफ की है.
सोशल मीडिया पर अनेकों इंडियन वीमेन ने भी दीपिका की दिल खोलकर तारीफ की है. तारीफ में इंडियन वीमेन ने लिखा है- दीपिका पादुकोन कितनी खूबसूरत दिखती हैं, पूरे देश को एक साथ लेकर खड़ा होना आसान नहीं है, अपनी इमेज, रेपुटेशन को नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना. दीपिका इस बात की गवाह कि भारतीय महिलाएं सबसे अच्छी हैं."