आज के यंग जनरेशन के हिसाब से हंसी-मज़ाक और मौज-मस्ती और पुराने लोगों के रीति-रिवाज़ और परंपराएं दोनों का ही संगम देखने मिलता है लव रंजन निर्देशित 'तू झूठी मैं मक्कार' में. पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने स्क्रीन शेयर किया है. 'अंजाना- अंजानी' 'ये जवानी है दीवानी' जैसी अपनी फिल्मों के क़िरदार को आगे बढ़ाते हुए रणबीर कपूर काफ़ी जंचे हैं.
श्रद्धा कपूर भी बिंदास और लापरवाह युवा के क़िरदार में ज़बरदस्त लगी हैं.
रोहन, रणबीर कपूर हरफनमौला अमीर परिवार से है, जो अपने दोस्त अनुभव सिंह बस्सी के साथ ब्रेकअप करवाने का काम करता है. इनका ब्रेकअप ऑर्गेनाइजेशन काफी सिस्टमैटिक और मज़ेदार है. जहां पर लड़का-लड़की दोनों ही पार्टी का प्यार-मोहब्बत के साथ ब्रेकअप करवाया जाता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रोहन अपने दोस्त अनुभव के सगाई के बैचलर पार्टी में स्पेन जाता है. वहां पर उसकी मुलाक़ात टिनी श्रद्धा कपूर से होती है. दोनों मौज मस्ती करते हैं और उन्हें एक दूसरे से प्यार भी हो जाता है.
रोहन टिनी को अपने परिवार से मिलाता है. रोहन जहां मदमस्त युवा है, तो वहीं अपने परिवार को भी बेहद प्यार करता है. रोहन पैरेंट्स डिंपल कपाड़िया-बोनी कपूर, दादी, बहन-बहनोई को बेइंतहा प्यार करता है और उनके बिना अपनी ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता. रोहन का यही स्वभाव टिनी को उससे दूर ले जाती है. क्योंकि टिनी परिवार के दबाव में नहीं आना चाहती और रोहन के साथ एक अलग ज़िंदगी बिताना चाहती हैं. और मजेदार बात तो यह होती है कि वह अपने ब्रेकअप का कॉन्ट्रैक्ट रोहन की ही ब्रेकअप कंपनी को देती है. क्या रणबीर-श्रद्धा का प्यार कामयाब हो पाता है. दोनों शादी के बंधन में बंध पाते हैं… यह तो फिल्म देखने पर ही जान पाएंगे.
फिल्म में मनोरंजन के हर पहलू का भरपूर ख़्याल रखा गया है. फिर चाहे युवा पीढ़ी हो या तीसरी पीढ़ी. रणबीर-श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, अनुभव सिंह बस्सी, कैमियों के रोल में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा ने अच्छा काम किया है. टी सीरीज़ के बनैर तले गीत-संगीत दिलों को लुभाता है, ख़ासकर अरिजीत सिंह की आवाज़ में गाया बेदर्दिया… गाना युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है. प्रीतम का संगीत मधुर है. अमिताभ भट्टाचार्य के गीत भी अर्थपूर्ण है.
रणबीर-श्रद्धा के फैंस इस फिल्म को खास देखना पसंद करेंगे, पर फिल्म में कमियां भी कुछ कम नहीं है. प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसे हल्के-फुल्के मनोरंजन से भरपूर फिल्म देने वाले लव रंजन यहां पर मात खा गए.
रेटिंग: 2 **
Photo Courtesy: Instagram