Close

इन दिनों कहां हैं ‘जोधा-अकबर’ फेम रजत टोकस, आखिरी बार ‘नागिन 3’ में नज़र आए थे एक्टर (Where is ‘Jodha-Akbar’ Fame Rajat Tokas These Days, Actor Was Last Seen in ‘Naagin 3’)

एक समय ऐसा था जब घर-घर में टीवी सीरियल 'जोधा-अकबर' काफी पॉपुलर हुआ करता था, जिसमें रजत टोकस अकबर के किरदार में नज़र आ रहे थे, जबकि परिधि शर्मा ने जोधा का किरदार निभाया था. साल 2013 में यह सीरियल टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था, जिससे रजत टोकस को घर-घर में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. बेशक रजत टोकस ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन वो पिछले कुछ सालों से टीवी की दुनिया से बिल्कुल ही गायब हो गए हैं. आइए जानते हैं रजत टोकस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

टीवी के अकबर यानी रजत टोकस के फैन्स के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि आखिर उनके फेवरेट एक्टर कहां गायब हो गए हैं और क्या कर रहे हैं? हम आपको बता दें कि भले ही एक्टर पर्दे से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने चाहने वालों के साथ जुड़े हुए हैं. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने शेयर कीं बहन ज्योतिका की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, येलो सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आई एक्ट्रेस (Rubina Dilaik Drops Pics From Sister, Jyotika’s ‘Haldi’ In Shimla, Looks Radiant In A Yellow Suit)

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को आखिरी बार साल 2019 में एकता कपूर के हिट शो 'नागिन 3' में देखा गया था. इस सीरियल के बाद से वो स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की बात करें तो यहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी हुई है. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 368k लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उनका लुक काफी बदला-बदला सा नज़र आ रहा है.

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि रजत टोकस ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से की है, लेकिन उन्होंने अपना ग्रैजुएशन डिस्टेंस मोड़ से कंप्लीट किया है. एक्टिंग में दिलचस्पी होने के कारण रजत ने इसी फील्ड में अपना करियर बनाने की ठान ली. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डीडी नेशनल के शो 'बोन्गो' से की थी. उसके बाद उन्हें 'जादुई चिराग', 'तरंग' और 'ये हवाएं' जैसे सीरियल में देखा गया.

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि साल 2005 में रजत अपने पिता के साथ मुंबई आई थे, जिसके बाद उन्हें सीरियल 'साईं बाबा' में काम करने का मौका मिला. इसके ठीक एक साल बाद यानी साल 2006 में रजत टोकस यंग पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नज़र आए, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. यह उनका पहला लीड रोल था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. यह भी पढ़ें: अंगूरी भाभी की टूटी शादी, 19 साल बाद पति से अलग हुई ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे, बोलीं- ‘कुछ नुकसान मरम्मत से परे होते हैं, प्रतिकूलताएं आपको सबक सिखाती हैं…’ (Bhabiji Ghar Par Hai Fame Shubhangi Atre Separates From Husband After 19 Years, Says- Some Damages Are Beyond Repair…’)

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

बहरहाल, एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में थिएटर एक्ट्रेस सृष्टि नय्यर से शादी की थी. रजत टोकस ने अपनी लेडीलव से गुपचुप शादी करके लाखों फीमेल फैन्स का दिल तोड़ दिया था. वैसे तो रजत कई सीरियल्स में नज़र आए, लेकिन उन्हें 'जोधा-अकबर' में अकबर का किरदार निभाने के बाद सही मायनों में लोकप्रियता मिली. यह सीरियल करीब दो साल तक चला और फिर साल 2015 में ऑफएयर हो गया.

Share this article