Close

चीज़ी हॉट एंड स्पाइसी सैंडविच (Cheesy Hot And Spicy Sandwich)

सामग्री ब्रेड के 4 स्लाइसेस 4 वेज टिक्की 1-1 प्याज़ और टमाटर (गोलाई में कटे हुए) 1 टेबलस्पून मेयोनीज़ नमक और लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार 2-2 टेबलस्पून हरी चटनी और टोमैटो केचअप आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) बटर आवश्यकतानुसार विधि ब्रेड की एक स्लाइस पर हरी चटनी लगाएं और दूसरी पर टोमैटो केचअप लगाएं. टमाटर और प्याज़ की स्लाइस रखें. मेयोनीज़ लगाकर आलू टिक्की रखें. चीज़ और लाल मिर्च पाउडर बुरकें. दूसरी ब्रेड से कवर कर दें. नॉनस्टिक पैन में बटर लगाकर सैंडविच को दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें. वेज आलू टिक्की उबले हुए आलू हरी मटर नमक लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर अमचूर पाउडर सभी को मिलाकर टिक्की बनाएं. नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर सुनहरा होने तक सेंक लें. यह भी पढ़ें: चॉकलेट ब्राउनी (Chocolate Brownie)

Share this article