विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं. वो फ़िल्में भले ही कम करती हों, लेकिन अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से वे ऑडियंस के दिलोदिमाग़ पर अलग ही छाप छोड़ती हैं. इसके अलावा 'इश्किया' और 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) जैसी फिल्मों में उन्होंने बोल्डनेस का भी तड़का लगाया है.
वहीं हाल ही में विद्या ने न्यूड होकर ऐसा फोटोशूट (Vidya Balan's nude photoshoot) करवाया है, जो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. हमेशा साड़ी में नज़र आनेवाली एक्ट्रेस का ऐसा लुक देखकर फैंस शॉक्ड रह गए हैं और उन्हें एक बार फिर डर्टी पिक्चर की बोल्ड विद्या याद आ रही है.
दरअसल सोशल मीडिया पर विद्या बालन की एक बेहद ही बोल्ड तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि विद्या टॉपलेस (Vidya Balan's topless photoshoot) नजर आ रही है और उन्होंने अपनी बॉडी को न्यूज़ पेपर अखबार से कवर कर रखा है. हाथ में चाय का कप पकड़े हुए वो कैमरे के लिए पोज कर रही हैं. इस तस्वीर में 'ऊ..ला..ला' गर्ल की हॉटनेस देखकर इंटरनेट का पारा गर्म हो रहा है. उनकी ये अदाएं देखकर फैंस के होश उड़ रहे हैं और वे कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या डर्टी पिक्चर का सिक्वेल बन रहा है.
विद्या बालन की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो एक्ट्रेस ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराया था. ये तस्वीर अभी की नहीं है, बल्कि लगभग 8 साल पुरानी साल 2015 की है. अब 8 साल बाद डब्बू रतनानी ने दोबारा ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और ये तस्वीर देखते देखते ही वायरल हो गई.