रंगों और उमंगों के पर्व होली का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज़ तक जमकर होली खेलते हैं और अबीर-गुलाल के साथ धूमधाम से होली मनाते हैं. हालांकि शादी के बंधन में बंधने वाले कपल्स के लिए शादी के बाद की पहली होली बेहद खास मानी जाती है. साल 2022 से 2023 में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी कपल्स शादी के बंधन में बंधे हैं और इस साल वो अपनी पहली होली सेलिब्रेट करने को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. जी हां, अथिया शेट्टी-केएल राहुल से लेकर कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, शादी के बाद बॉलीवुड के ये कपल्स अपनी पहली होली मनाने जा रहे हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.
अथिया शेट्टी-केएल राहुल
सुनील शेट्टी की लाड़ली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल संग इसी साल सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद पहली बार अथिया अपने पति केएल राहुल के साथ होली सेलिब्रेट करने जा रही हैं और वो अपनी पहली होली को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में ये चीज़ें खाना पसंद करते हैं ये सेलेब्स (From Katrina Kaif to Salman Khan, These Celebs Love to Eat These Things for Breakfast to Keep Themselves Fit)
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड के रोमांटिक लवबर्ड कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए हैं. इस नव विवाहित कपल्स के लिए यह शादी के बाद की पहली होली है, जो उनके लिए काफी मायने रखती है. शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे के संग जमकर होली खेलने वाले हैं.
हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने पिछले साल 4 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी की थी. इन दोनों की प्री-वेडिंग से लेकर ग्रैंड वेडिंग तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं. एक्ट्रेस अपने पति के साथ शादी के बाद पहली होली ससुराल में सेलिब्रेट करती नज़र आएंगी.
शिवालिका ओबेरॉय-अभिषेक पाठक
'दृश्यम-2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक और 'खुदा हाफिज़' में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को कायल करने वाली एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने इसी साल 9 फरवरी को गोवा में शादी की है. अभिषेक और शिवालिका की शादी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरीं. शादी बाद कपल अपनी पहली होली सेलिब्रेट करने को लेकर काफी एक्साइटेड है.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट और हैंडसम हंक रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को सात फेरे लिए थे. शादी के कुछ महीने बाद ही कपल ने अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया. भले ही कपल अब पैरेंट्स बन चुका है, लेकिन शादी के बाद यह उनकी पहली होली है, जबकि उनकी लाड़ली राहा की भी इस साल पहली होली है. यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने के बाद भी फिल्मी पर्दे बरकरार है इन एक्ट्रेसेस का जलवा, नहीं है काम की कोई कमी (These Actresses Are Ruling on Film Screen Even After Marriage, They have Lots of Work)
ऋचा चड्ढा-अली फजल
बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल ने पिछले साल 4 अक्टूबर को शादी की थी. कपल की शादी खूब लाइमलाइट में भी रही थी और उनकी खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. शादी के बाद अली फजल और ऋचा चड्ढा अपनी पहली होली सेलिब्रेट करने वाले हैं.